अभी जाने: ₹10 से कम कीमत वाले शेयर | Updated November 21, 2024

क्या आप ₹10 से कम कीमत वाले तगड़े स्टॉक्स की तलाश कर रहे है जिनमे निवेश करके आप मोटा मुनाफा कमा सके? अगर हाँ , तो आप बिलकुल सही आर्टिकल मे पहुँच आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Live Proof के साथ ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिनके एक शेयर का कीमत ₹10 से कम है।

वैसे क्या आपको पता है कि स्टॉक मार्केट में ₹10 से कम कीमत वाले 900 से भी ज्यादा शेयर मौजूद है जिनका शेयर प्राइस ₹10 से कम हैं और ये शेयर पेनी स्टॉक के श्रेणी में आते हैं। 

अगर आप ₹10 से कम कीमत वाले शेयर में पैसे लगाना चाहते हैं तो हम आज आपको केवल उन्हीं कम्पनी के नाम  बताएंगे जिनके शेयर में पैसे इन्वेस्ट कर आप अच्छी-खासी मोटी कमाई कर सकते हैं। 

ये कंपनी ऐसे है जिनमें रिस्क नहीं है और इनके बिजनेस को देखा जाए तो फ्यूचर में कंपनी ग्रोथ दिखा सकती है। अगर कंपनी ग्रोथ दिखाती है तो जाहिर सी बात है कि आपका निवेश भी ग्रोथ करेगा और आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

तो आइए अब हम ₹10 से कम कीमत वाले शेयर 2024 के बारे में जानते हैं-

₹10 से कम कीमत वाले शेयर लिस्ट यानी पेनी स्टॉक Updated November 21, 2024

क्रमांक शेयर/कंपनी नाम
1इंटेग्रा एसेंटिया लिमिटेड 
2यूनीटेक लिमिटेड
3इन्वेंचर ग्रोथ एंड सिक्योर्टीज लिमिटेड

1. इंटेग्रा एसेंटिया लिमिटेड

इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड कपड़ा और बहुत सेगारमेंट बनाने की एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2007 में की गई थी। कंपनी की मार्केट मूल्यांकन (मार्केट वैल्यू) 313.07 करोड़ रुपए है। साल 2022 में कंपनी के स्टॉक में 400 परसेंट की बढ़ोत्तरी आई थी। 24 जनवरी 2022 को इंटेग्रा एसेंटिया लिमिटेड की बीएसई स्टॉक मार्केट में एक शेयर की कीमत 1.60 रूपये रही ।

लेकिन 20 जनवरी 2023 को बीएसई शेयर मार्केट में इसके शेयर की दाम 8 रुपए पर थम गई। 6 महीने में कंपनी के स्टॉक में 63 परसेंट की तेजी आई रही। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तिमाही में 2.23 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ।

 कंपनी के रिपोर्ट के अनुसार 31/12/2022 में सालाना आधार पर( integra essentia limited) को 320.75 का शुद्ध मुनाफा है। तथा अब NSE शेयर बाजार में इसकी एक स्टॉक की कीमत 6.49 रुपए है।

नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते है:

2. यूनीटेक लिमिटेड

यूनीटेक लिमिटेड(Unitech Ltd )भूमि _ भवन बिक्री व्यापार में लगी एक स्मॉल कैप कंपनी है। कंपनी को वर्ष 1971 में स्थापित किया गया था। इसका कुल मूल्यांकन (मार्केट कैप) ₹350 करोड़ है। BSE शेयर मार्केट में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.42 रूपये है।

कंपनी के रिपोर्टे के अनुसार साल 2022 के अंतिम महीने तक की कुल आय 1,155.091 करोड़ रुपए रही तथा 2022 की अंतिम तिमाही की कुल बिक्री 218.03 करोड़ रुपए है और चालू वर्ष के तिमाही की बिक्री 190.61 करोड़ रुपए है।

यूनीटेक ग्रुप ने चालू वर्ष में NaN करोड़ रुपए का टैक्स भुक्तान किया है।

3. इन्वेंचर ग्रोथ एंड सिक्योर्टीज लिमिटेड

 इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्योर्टीज लिमिटेड आर्थिक सेवा क्षेत्र की कंपनी है, जिसमे कई प्रकार के व्यवसाय शामिल है।

कंपनी को वर्ष  1995 में स्थापित किया गया था। कंपनी का कुल  मार्केट मूल्यकान (मार्केट वैल्यू) 161 करोड़ रुपए है।

इसकी NSE शेयर मार्केट में एक शेयर की  कीमत आज 2.20 रुपए है तथा बीएसई शेयर बाजार में 2.15 रुपए है।

कंपनी के रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष की कुल आय  21.726 करोड़ रही है। साल 2023 के नवीनतम तिमाही में कंपनी का 1.44 करोड़ रुपए का टैक्स पश्चात शुद्ध मुनाफा है।

नीचे दिए गए चार्ट में कंपनी का डेटा देख सकते हैं –

FAQ: लोग अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछते हैं 

Q: क्या मैं 10 रुपये में स्टॉक खरीद सकता हूं?

Ans: जी हां, आप 10 रुपये में स्टॉक खरीद सकते है । क्योंकि Share market में ऐसे बहुत से कंपनी है जिनके शेयर का कीमत 10 रू.या इससे भी कम है।

Q: ₹ 10 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?

Ans: ये हैं ₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर
1. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड
2. सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड
3. मिष्ठान फूड्स लिमिटेड
4. जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड
5. एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड
6. हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन लिमिटेड 
7. रूचि इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड
8. विकास लाइफकेयर लिमिटेड 
9. राधे डेवलपर्स लिमिटेड
10. रतन इंडिया पावर लिमिटेड

Q:₹ 1 वाला शेर (शेयर) कौन सा है?

Ans: ये हैं ₹ 1 वाला शेर (share)
1. यामिनी इन्वेस्टमेंटस कंपनी लिमिटेड
2. एम एफ एल इंडिया लिमिटेड
3. वर्चुअल ग्लोबल लिमिटेड
4. पैनाफिक इंडस्ट्री 
5. शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड
6. देवहारी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड
7. गोल्ड लाइन इंटरनेशनल फिनवेस्ट लिमिटेड
8. जय माता ग्लास लिमिटेड
9. सोलिस मार्केटिंग लिमिटेड
10 पजल इंटरनेशनल लिमिटेड

Q:₹ 5 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?

Ans: ये हैं ₹ 5 से कम वाले शेयर
1. वर्टेक्स सिक्योरिटीज लिमिटेड
2. रतन इंडिया पावर लिमिटेड
3. यूनिटेक लिमिटेड
4. फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड
5. विकास लाइफ केयर लिमिटेड
6. पीएच ट्रेडिंग लिमिटेड
7. पारस पेट्रोफिल्स लिमिटेड
8. जीटीएल इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड
9. मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनेंस लिमिटेड
10. श्याम कमल इन्वेस्टमेंटस लिमिटेड

Q: भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

Ans: मार्केट कैपलाइजेशन के हिसाब से भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज नंबर वन शेयर बाजार है 

निष्कर्ष  [₹10 से कम कीमत वाले शेर के बारे में]

वैसे मैं आपको बता दूँ कि 10 रुपये से कम कीमत वाले स्टॉक में पैसे लगाना ज्यादा रिस्की होता है।  अगर आप  इस तरह के स्टॉक मे पैसे लगाना चाहते हैं तो आप सोच- समझकर पूरे रिसर्च के साथ ही निवेश करें।

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको ₹10 से कम कीमत वाले शेयर की इंफॉर्मेशन दी है। अगर आपको हमारी इंफॉर्मेशन अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें

 अगर आपके मन मे इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल जवाब है तो आप बेझिझक हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment

जानिये शेयर मार्केट में PE Ratio क्या है और कैसे काम करता है? Stock Split: कंपनियां क्यों करती हैं और इससे किसे होता है फायदा? आंखिर क्या है ये Nifty Fifty ? 2023 – अभी जानिए