₹ 2 से कम कीमत वाले शेयर (इनसे होगी मोटी कमाई)

नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे बेस्ट पेनी स्टॉक्स जो ₹2 से कम कीमत वाले शेयर है। बहुत से लोगो को ये पेरशानी होती है, की वे अपने लिए बेस्ट पेनी स्टॉक कैसे ढूंढे। 

आम रिटेलर्स कम कीमत देखकर लालच में आ जाते है,और अपनी मेहनत का पैसा गलत स्टॉक में लगा देते है, जिससे उन्हें कंगाली का दिन ही देखने को मिलता है। 

अगर आप इस आर्टिकल को बीच में  छोड़कर नही जाएंगे, तो पांच मिनट के बाद आप स्वयं ही बेस्ट पेनी स्टॉक्स ढूंढ सकते   है। 

इस आर्टिकल मे मैं आपको सबसे पहले बताऊंगा कि ₹2 से  कम कीमत वाले सस्ते शेयर आपको खरीदना चाहिए या नही। 

फिर इसके बाद आपको  Rs.2 Se Kam price wale share के बारे बताऊंगा ,जिन्हे अगर आप लंबे समय तक होल्ड करके रखते हैं तो इन स्टॉक से आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता हैं और इनसे जबरजस्त कमाई कर सकते हैं। 

और अंत में आप जानेगे कि कम कीमत वाले 2 रु के शेयर (पेनी स्टॉक) ज्यादा रिस्की क्यों होते है।

2 से कम कीमत वाले शेयर को खरीदना चाहिए या नही। (पेनी स्टॉक से फायदे)

अगर आप शेयर मार्केट में नए है और कम पैसे लगाकर  अच्छा मुनाफा कमाने की खयालात में है, तो हमारी आप से  यही राय रहेगी की कभी भी सस्ते स्टॉक्स में ज्यादा पैसे नही लगाना चाहिए। क्योंकि शेयर मार्केट में स्मॉल कैप कंपनिया 

के शेयर प्राइस तेजी से बढ़ते है,और उतनी ही तेजी से नीचे गिरते भी है। 

हमारी यही सुझाव है,की आप किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले शेयर मार्केट को समझने के  लिए किसी भी एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है।

साथ में उस कंपनी परफॉर्मेंस उसके मैनेगमेंट, फंडामेंटल सभी चीजों की जानकारी के बाद ही आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए।

2 रुपए से कम कीमत वाले शेयर लिस्ट 2024 

1.इंडियन इंफोटेक एण्ड सॉफ्टवेयर लिमिटेड

इंडियन इंफोटेक एण्ड सॉफ्टवेयर लिमिटेड( INDINFO) कंप्यूटर टेक्नोलॉजी और आईटी प्रोडक्ट बनाने की कंपनी है। कंपनी को वर्ष 1982 में स्थापित किया गया था। इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 137 करोड़ रुपए है।बीएसई शेयर मार्केट में इसके एक शेयर की कीमत 1.92 रुपए है,तथा एनएसई शेयर बाजार में लिस्टेड नही है।

कम्पनी ने अपने रिपोर्ट में दिया है की, साल 2022 में कुल आय 11.133 करोड़ रुपए रही तथा NaN टैक्स देने के बाद 0.822 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ रहा है। कंपनी द्वारा रिप्रटेड चालू वर्ष 2023 के नवीनतम तिमाही में कंपनी का 1.79 करोड़ रुपए टैक्स देने के बाद का शुद्ध मुनाफा है।

नीचे चार्ट में आप कंपनी का डेटा देख सकते है।

2. सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड

सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड (siti networks) प्रसारण और डिट्रिब्यूशन सर्विसेज क्षेत्र की कंपनी है। कंपनी की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी। कम्पनी का मार्केट मूल्यांकन (मार्केट कैप) ₹109 .01करोड़ है।बीएसई शेयर बाजार में कंपनी के एक शेयर की कीमत 0.77 रुपए है।

कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 की कुल आय 825.456 करोड़ रुपए रही तथा कंपनी का शुद्ध लाभ 189.37 करोड़ रुपए रहा। सिटी नेटवर्क्स लिमिटेड ने चालू वर्ष 2023 में 11.983 करोड़ रुपए का टैक्स का टैक्स भुगतान किया है। नीचे कंपनी का डेटा देख सकते है,

3.RCOM (रिलायंस कम्यूनिकेशंस)

रिलायंस कम्यूनिकेशंस (आरकॉम) भारतीय नेटवर्क सेवाए देने वाली कंपनी है,जिसे 15 जुलाई 2004 को मुंबई (महाराष्ट्र) में स्थापित किया गया था,जो 2जी,3जी,4जी और VOLTE की डेटा सेवा प्रदान करती है।

कंपनी की मार्केट वैल्यू (मार्केट कैप) 387.17 करोड़ रुपए है 6 अप्रैल 2023 को NSE शेयर मार्केट में इसकी एक स्टॉक की कीमत 1.78 रुपए है। 

कंपनी ने चालू वर्ष 2023 में टैक्स का भुगतान करना के बाद 9300.00 करोड़ का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया था

नीचे दिए गए चार्ट में  कंपनी का डेटा देख सकते है।

4. एडकॉन कैपिटल सर्विस लिमिटेड

एडकाॅन कैपिटल सर्विस लिमिटेड वित्त बैंकिंग और प्रोड्यूसर मैन्युफाचारिंग क्षेत्र की कंपनी है जो की गैर वित्तीय बैंकिंग संस्थान को चलाने के लिए आरबीआई से रजिस्टेड है।कम्पनी की स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी।

कंपनी का कुल मार्केट वैल्यू 7 करोड़ रुपए है। BSE शेयर मार्केट मे कंपनी के एक शेयर की कीमत 1.59 रुपए है तथा NSEशेयर बाजार में लिस्टेड नही है। एडकॉन कैपिटल सर्विस शेयर का बाजार पूंजीकरण 60.65करोड़ रुपए है

कंपनी ने अपने रिपोर्ट में दिया है, की वर्ष 2022 की कुल आय 0.242 करोड़ रुपए रही तथा कंपनी का शुद्ध लाभ 0.055 करोड़ रुपए रहा। कम्पनी ने चालू वर्ष 2023 में 0.004 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है।नीचे चार्ट में कंपनी का और डेटा देख सकते है।

 ₹ 2 रुपए से कम कीमत वाले शेयर | यानी (पेनी स्टॉक) सस्ते शेयर ज्यादा रिस्की क्यों होते है

आइए अब हम  जानते है सस्ते शेयर ज्यादा रिस्की क्यों होते है:

  • ज्यादातर सस्ते शेयर वाली कंपनियां बहुत अधिक मात्रा में कर्ज लिए होते है, कंपनी के पास इस कर्ज को चुकाने के लिए पैसे नहीं होते ,और ऐसे में इन कंपनियों का शेयर प्राइस गिरने लगता है देखते ही देखते कंपनी कब बंद हो जाती है और हमे पता भी नही चलता है। 

  • दोस्तो,छोटी कंपनियों की मार्केट कैपलाइजेशन अति निम्न स्तर की होती है,और स्टॉक की कीमत कम होती ही है। तो ऐसे में निवेशक बिना कंपनी की जानकारी लिए कम कीमत देखकर,निवेश कर देते है यह सोचते हुए कि 1 रुपये मे एक शेयर ख़रीदूँगा तो 100 रु में 100 शेयर मिलेगे । इन्वेस्टर्स इस लालच में ज्यादा से ज्यादा स्टॉक्स को खरीद लेते है। ज्यादातर मामलों मे ऐसे कंपनियों के शेयर की कीमत नही बढ़ती है, और निवेशकों का पैसा डूब जाता है।

  • ₹ 2 के सस्ते शेयर में ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि कम कीमत वाली कंपनियों में बहुत अधिक कंप्टीशन रहता है,और प्रॉफिट उतना ही कम रहता है। साथ में इनके ऊपर कर्ज का अलग से प्रेशर होता है ।

इन सब कारणों से कंपनी हार मान लेती है। इसलिए किसी भी कंपनी के स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे मे फंडामेंटल रिसर्च कर लेनी चाहिए जैसे कि कंपनी किस फील्ड मे कारोबार करती हैं , मार्केट मे कंपनी की कितनी पकड़ है , साथ मे आपको कंपनी के मार्केट वैल्यू और मैनेजमेंट को भी देखना चाहिए। अगर आपको ये सभी चीजें सही समझ मे आती हैं तो आप बिना किसी डर के कम कीमत वाले शेयर मे पैसे लगा सकते हैं। इसके साथ आप किसी भी एक्सपर्ट से शेयर मार्केट के बारे में समझ सकते हैं।

निष्कर्ष 

उम्मीद करते है कि आपको ₹ 2 से कम कीमत वाले शेयर में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी।

अगर इस आर्टिकल को पढ़ने बाद आप के मन  शेयर मार्केट से संबधित में कोई भी सवाल हो तो आप बेझिझक कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment

जानिये शेयर मार्केट में PE Ratio क्या है और कैसे काम करता है? Stock Split: कंपनियां क्यों करती हैं और इससे किसे होता है फायदा? आंखिर क्या है ये Nifty Fifty ? 2023 – अभी जानिए