Download Link Here 👇
दोस्तों आज के डिजिटल जमाने में जहां पढ़ाई लिखाई से लेकर गेमिंग ,शॉपिंग लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है। इसी तरह अब स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने का तरीका बदल गया है। क्योंकी अब पहले की तरह पेपर सिक्योरिटीज खरीदने की जरूरत नहीं होती है। अब स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग से जुड़ा सारा काम डिमैट अकाउंट के जरिए घर बैठे ऑनलाइन हो रहा है।
ट्रेडर/इन्वेस्टर डिमैट अकाउंट के जरिए अपने शेयर, बॉन्ड आदि को इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने अकाउंट में रख सकते हैं और उसे जब चाहे तब बेच सकते हैं।
लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि क्या डीमैट अकाउंट में हमारा पैसा सुरक्षित होता है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि डिमैट अकाउंट में आपके पैसों की सुरक्षा किस तरह की जाती है और यह पैसे डिमैट अकाउंट में कितना सुरक्षित होते हैं
Contents
- 1 क्या डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है?
- 2 क्या डीमैट खाता संभालना सुरक्षित है?
- 3 मैं अपने डीमैट खाते में कितना पैसा रख सकता हूँ?
- 4 क्या डीमैट अकाउंट हैक हो सकते हैं?
- 5 क्या 3 डीमैट खाते रखना ठीक है?
- 6 क्या ज़ेरोधा में पैसा रखना सुरक्षित है?
- 7 क्या मैं अपना डीमैट खाता बंद कर सकता हूँ?
- 8 क्या मैं ज़ेरोधा में 1 करोड़ निवेश कर सकता हूँ?
- 9 भारत में नंबर 1 डीमैट खाता कौन सा है?
क्या डीमैट अकाउंट में पैसा सुरक्षित है?
अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं तो आपके पास डिमैट अकाउंट जरूर होगा। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि क्या डिमैट अकाउंट में आपका पैसा सुरक्षित रहता है तो सबसे पहले आपको यह स्पष्ट कर दें कि डिमैट अकाउंट में शेयर या सिक्योरिटीज को ही रखा जाता है न कि पैसे को। पैसे सिर्फ ट्रेडिंग अकाउंट में होते हैं।
अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि ट्रेडिंग अकाउंट और डिमैट अकाउंट दो अलग-अलग चीज होती हैं जो आपस में लिंक्ड होती है। जब आप किसी में ब्रोकर के पास अकाउंट खुलवाते हैं तो वह यह दोनों अकाउंट एक साथ खोलते हैं और इन्हें आपस में लिंक कर देते हैं।
ट्रेडिंग अकाउंट में आपका वह बैलेंस होता है जिससे आप शेयर को खरीदने बेचते है। जबकि और डिमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर को स्टोर करके रखा जाता है। डिमैट अकाउंट में सभी शेयर इलेक्ट्रॉनिक रूप से रखे होते हैं।
हमारे देश में किसी भी है व्यक्ति के ऐसे यार या सिक्योरिटी को CDSL या NSDL डिपोजिटरी के पास होता है।CDSL डिपोजिटरी BSE का है और NSDL डिपोजिटरी NSE का है।
Groww , zerodha जैसे स्टॉक ब्रोकर का इन डिपोजिटरी के साथ टाई अप होता है। मतलब ये इनके मेंबर होते है, जो की शेयर के लेन देन को मैनेज करते है।
किसी व्यक्ति के ट्रेनिंग अकाउंट में जो फंड यानी बैलेंस होता है उसे स्टॉक ब्रोकर के द्वारा मैनेज किया जाता है। SEBI आपने ऐसा भी स्टॉक ब्रोकर के लिए अनिवार्य कर दिया है कि वह अपने एक क्लाइंट्स के फंड को अलग-अलग अकाउंट में रखें।
स्टॉक ब्रोकर इन पैसों का इस्तेमाल सिर्फ क्लाइंट के द्वारा लगाए गए ऑर्डर्स के आधार पर शेर को खरीदने या बेचने के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए हम कह सकते है कि स्टॉक ब्रोकर के पास आपके जो पैसे रखें हुए हैं वो सुरक्षित है।
वैसे शेयर मार्केट में जितने भी स्टॉक ब्रोकर हैं उन सबके लिए SEBI ने अब नियम बना दिया है कि वह लोगों के पैसे को ट्रेडिंग अकाउंट में 30 दिनों से ज्यादा समय तक नहीं रख सकते है।
अगर 30 दिन हो जाता है तो इसके बाद वह पैसा ट्रेडिंग अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट में ऑटोमेटिक ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
दोस्तों हमारे साथ यहां तक बने रहने के बाद उम्मीद करते हैं कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि क्या डिमैट अकाउंट में पैसे रखने सुरक्षित है?
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आइए अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं शायद इनमें से कोई प्रश्न आपके मन में भी हो –
क्या डीमैट खाता संभालना सुरक्षित है?
हां डीमैट खाता संभालना सुरक्षित है क्योंकि डिमटेरियलाइज्ड शेयरों और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की शुरूआत ने निवेश को काफी हद तक सुरक्षित बना दिया है ।
मैं अपने डीमैट खाते में कितना पैसा रख सकता हूँ?
देखिए डीमैट अकाउंट में सिर्फ शेयर या सिक्योरिटी को ही रखा जाता है, इसलिए इसमें रखे जाने वाले शेयर के वैल्यू की सीमा नही है।
क्या डीमैट अकाउंट हैक हो सकते हैं?
हां,आपका डीमैट अकाउंट हैक हो सकता है . हाल ही में, भारत में एक शीर्ष डिस्काउंट ब्रोकर के कई ट्रेडिंग और डीमैट खाते हैक कर लिए गए थे।
क्या 3 डीमैट खाते रखना ठीक है?
कानूनी तौर पर, आप जितने चाहें उतने डीमैट खाते रख सकते हैं ।
क्या ज़ेरोधा में पैसा रखना सुरक्षित है?
हाँ, ज़ेरोधा में पैसा रखना सुरक्षित है क्योंकि यह किसी भी अन्य स्टॉक ब्रोकर की तरह ही विश्वसनीय स्टॉक ब्रोकर है।
क्या मैं अपना डीमैट खाता बंद कर सकता हूँ?
यदि आपके डीमैट खाते में कोई होल्डिंग्स नहीं है और आपने डीपी को सभी लंबित भुगतान कर दिए हैं तो आप डीमैट खाते को ऑनलाइन पूरी तरह से बंद कर सकते हैं ।
क्या मैं ज़ेरोधा में 1 करोड़ निवेश कर सकता हूँ?
जी हां आप पेमेंट गेटवे का उपयोग करके इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ज़ेरोधा में अधिकतम 1 करोड़ निवेश कर सकते है।
भारत में नंबर 1 डीमैट खाता कौन सा है?
भारत में नंबर 1 डीमैट खाता ज़ेरोधा है।