Download Link Here 👇
क्या आप इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन स्टॉक ढूंढ रहे हैं ? अगर हां, तो आप एकदम सही पोस्ट में आ चुके हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की जानकारी देने वाले हैं।
तो अगर आप जानने के लिए तैयार हैं कि कौन से हैं वो बेस्ट स्टॉक जिनमें आप कल इन्वेस्ट करके मोटी कमाई कर सकते हैं तो इस आर्टिकल में हमारे साथ लास्ट तक बने रहिएगा। तो चलिए बिना देरी किए फटाफट इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और जानते हैं कौन से हैं वह बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक कल के लिए –
Contents
- 1 इंट्राडे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे बेहतरीन स्टॉक
- 2 ये रहे इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक
- 3 1.टाटा मोटर्स लिमिटेड
- 4 2.वोडाफोन इंडिया लिमिटेड
- 5 3. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
- 6 4.जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड
- 7 5 भारती एयरटेल लिमिटेड
- 8 6. यस बैंक लिमिटेड
- 9 7.इंफोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड
- 10 8.आई टी सी लिमिटेड
- 11 9.बजाज फाइनेंस लिमिटेड
- 12 10. विप्रो लिमिटेड
- 13 इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की लिस्ट 2024
- 14 अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न
- 15 इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?
- 16 इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा संकेतक कौन है?
- 17 RSI कितना होना चाहिए?
- 18 इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन से स्टॉक योग्य हैं?
- 19 इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए किन शेयरों की अनुमति नहीं है?
- 20 इंट्राडे में मैं कितनी बार एक ही स्टॉक खरीद और बेच सकता हूं?
- 21 बिना नुकसान के इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें?
- 22 लोग इंट्राडे में पैसे क्यों खो रहे हैं?
- 23 क्या मैं पहले बेच सकता हूं और बाद में इंट्राडे में खरीद सकता हूं?
- 24 इंट्राडे ट्रेडिंग में क्या नहीं करना चाहिए?
- 25 क्या मैं ट्रेडिंग करके करोड़पति बन सकता हूं?
- 26 इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट स्टॉक [निष्कर्ष]
इंट्राडे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे बेहतरीन स्टॉक
वैसे दोस्तों, इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले आपको बता दें कि कोई भी स्टॉक इंट्राडे ट्रेडिंग ,ट्रेडिंग करने के लिए एकदम सही नहीं होता भले ही वह स्टॉक कितना ही फंडामेंटली स्ट्रांग क्यों न हो और वह कितना ही अच्छा रिटर्न क्यों ना देता हो , उसका शेयर प्राइस कभी न कभी नीचे आता ही है,और यह इंट्रा डे ट्रेडिंग में भी होता है।
- सभी ट्रेडर्स अच्छे रिटर्न देने वाले स्टॉक को खरीदना चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है की बेहतरीन रिटर्न देने वाले स्टॉक में ट्रेड कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
- देखा जाए तो ट्रेडिंग स्टॉक हमेशा बढ़ते-गिरते रहते है। पर उनमें से बहुत से स्टॉक ऐसे भी होते है,जो हमेशा ही डे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्टॉक माना जाता है। इसलिए क्योंकि इनमें डे ट्रेडिंग के लिए ट्रेडिंग वैल्यूम अच्छा बना रहता है ।
तो आइए अब हम आपको ट्रेडिंग के लिए 10 ऐसे बेस्ट स्टॉक के बारे में बताते हैं जिनमे आप कभी भी सही तरीके और अच्छी रणनीति का प्रयोग करके आसानी से ट्रेडिंग से अच्छी-खासी कमाई कर सकते है-
ये रहे इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक
यह भी जाने : किसी भी कंपनी के स्टॉक में ट्रेडिंग करने से पहले ध्यान में रखे कंपनी के स्टॉक में ट्रेडिंग वैल्यूम ज्यादा अच्छी मात्रा में होना चाहिए। जिससे बहुत कम समय में शेयर प्राइस में बढ़ोत्तरी देखने को मिलता है और ट्रेडर्स को काफी अच्छा प्रॉफिट दिलवाते है।
भारतीय शेयर बाजार में बहुत से इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक दर्ज है जिनमें से कुछ खास कंपनियों की जानकारी देंगे जिससे आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते है।
1.टाटा मोटर्स लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट स्टॉक लिस्ट में सबसे पहले टाटा मोटर्स आता हैं इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए अच्छा स्टॉक ढूंढ़ रहे है तो टाटा मोटर्स एक अच्छा ऑप्शन है। टाटा मोटर्स ऑटो और व्यवसायिक वाहन क्षेत्र की लार्ज कैप कंपनी है। टाटा मोटर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 216,317 करोड़ रुपए है तथा शेयर मार्केट में इसके एक शेयर की कीमत 651.55 रुपए है
- ऑटो कंपनियों के स्टॉक की आपको हर दिन कोई न कोई खबर देखने को मिल जाती है जिसके कारण इनके स्टॉक के शेयर प्राइस में भी काम ज्यादा होता रहता है
- अगर आप ऑटो मोटर्स के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो आप इन कंपनियों के शेयर में इंट्रा डे ट्रेडिंग करके अच्छी मात्रा में मुनाफा कमा सकते है
2.वोडाफोन इंडिया लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिस्ट में दूसरे नंबर में वोडाफोन आइडिया आता है । वोडाफोन आइडिया संचार नेटवर्क सेक्टर इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन प्रॉफिट दिलाने वाला बेस्ट स्टॉक है। बात की जाए इसकी मार्केट कैप की तो यह 66,691 करोड़ रुपए के आस पास है और शेयर मार्केट में फिलहाल अभी इसके एक स्टॉक की कीमत सिर्फ 13 रूपए है
अगर आप सोच रहे है की इसकी शेयर प्राइस बहुत कम है जो की पेनी स्टॉक की श्रेणी में ट्रेड कर रही है और यह कंपनी तो डूब चुकी है पर ऐसा नहीं है क्योंकि इंट्रा डे ट्रेडिंग करने के लिए जरूरी नहीं है की कम्पनी फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग ही हो। बल्कि ऐसे स्टॉक की जरूरत होती है जो कम अवधि में जबरजस्त उतार-चढ़ाव दिखाता हो। और वोडाफोन आइडिया के स्टॉक प्राइस में बहुत कम समय में हाई और लो होता रहता है। इसमें डे ट्रेडिंग के लिए डेली बेहतरीन ट्रेड मिलते रहते है । इसीलिए वोडाफोन आइडिया इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट स्टॉक है l
3. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट शेयर के लिस्ट में तीसरे नंबर हिंदुस्तान यूनिलीवर आता है। हिंदुस्तान यूनिलीवर वित्त (फाइनेंस ) और FMCG (Fast Moving Consumer Goods ) क्षेत्र की लार्ज कैप कंपनी है। कंपनी स्थापना 1933 में की गई थी।
इन्वेस्टर्स हो या ट्रेडर सभी का पसंदीदा स्टॉक में से एक है, इसीलिए हिंदुस्तान यूनिलीवर इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्टॉक के रूप में देखने को मिलता है बात की जाए कंपनी के मार्केट कैप 584,272 करोड़ रुपए के आस पास ट्रेड कर रहा है, जो की बहुत बड़ी मात्रा में है इसलिए इस स्टॉक में बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रेड देखने को मिलता है। NSE शेयर मार्केट में कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 2,486.55 रुपए की ट्रेड पर है। ट्रेडर काफी उतार- चढ़ाव पर भी आसानी से अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है।
4.जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक के लिस्ट में चौथे नंबर पर जी इंटरटेनमेंट लिमिटेड आता है । यह स्टॉक कल डे ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट लार्ज कैप शेयर है। इसकी NSE शेयर मार्केट में एक स्टॉक की कीमत 249.35 रुपए है।और बात की जाए इसके मार्केट कैप की तो यह 23,912 करोड़ रुपए के आस पास है।
यह भी पढे-
5 भारती एयरटेल लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट शेयर की लिस्ट में पांचवा स्टॉक भारती एयरटेल कपनी का है। रिलायंस जियो के बाद 7दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार , डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज Airtel का है। कंपनी का मार्केट कैप 535,903 करोड़ रुपए है बात की जाए इसके शेयर प्राइस की तो यह NSE स्टॉक मार्केट में 934.35 रुपए के आस पास ट्रेड कर रहा है।
- इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए यह सबसे अच्छा शेयर है क्योंकि इस स्टॉक में बहुत जल्द ही शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।
- काफी ज्यादा मात्रा में ट्रेडर्स इसी स्टॉक में ट्रेड करके रोजाना बहुत सारा पैसा कमाते है।
6. यस बैंक लिमिटेड
देश के व्यक्तिगत बैंकों में से एक Yes Bank का शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक है। बात करे अभी कंपनी की मार्केट कैप 52,772 करोड़ रुपए जो की अच्छा खासा है, तथा इसका शेयर प्राइस 18.40 रुपए के आस पास ट्रेड कर रहा है।जिससे इस स्टॉक के ऊपर रोजाना ट्रेडिंग वैल्यूम अच्छा खासा देखने को मिलता है चाहे रिटेलर हो या ट्रेडर Yes Bank का स्टॉक सभी का पसंदीदा है
- कंपनी के कारोबार के ऊपर हमेशा न्यूज और मीडिया का असर बना रहता है जिससे इन्वेस्टर और ट्रेडर बहुत अच्छे अंदाज में एक्टिव रहते हुए दिखते है।
- अगर Yes Bank इसी तरह अपने बिजनेस में कोई न कोई डेवलपमेंट करता रहेगा तो अपने ट्रेडर्स को अच्छा खासा मुनाफा देगा।
7.इंफोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के के लिए सबसे अच्छा स्टॉक के लिस्ट में आई टी सॉफ्टवेयर से जुड़ा हुआ कंपनी Infosys technology Ltd है। ट्रेडिंग की नजर से देखा जाए तो इंफोसिस बहुत ही बेहतरीन डे ट्रेडिंग शेयर के रूप में नजर आती है ।
हमेशा से आईटी क्षेत्र कि कंपनिया बहुत ज्यादा न्यूज में रहते हैजिससे शेयर प्राइस में बहुत जल्द ही परवर्तन( उतार चढ़ाव) देखने को मिलता है तथा इसमें बायर्स और सेलर्स काफी ज्यादा संख्या में रहते है अगर आप लार्ज कैप शेयर को खरीदना चाहते है तो इंफोसिस बहुत ही अच्छा स्टॉक है । इस स्टॉक में ट्रेडर्स को बहुत अच्छा प्रॉफिट मिलते हुए नजर आएगा।
8.आई टी सी लिमिटेड
ITC Ltd. तंबाकू और सिगरेट बनाने की लार्ज कैप कंपनी है। ITC इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक में से एक है। कंपनी के कारोबार को देखा जाए तो आज कंपनी बहुत तेजी से डेवलप(ग्रोथ)कर रही है। जिससे काफी सारे रिटेलर और ट्रेडर बहुत ज्यादा एक्टिव देखने को मिल रहा है।
कंपनी का मार्केट वैल्यू काफी अच्छा है जिसकी वजह से बहुत से ट्रेडर्स का ITC पसंदीदा कम्पनी है। NSE स्टॉक मार्केट में कंपनी के एक शेयर की कीमत 437.95 रुपए है। बात की जाए इसकी मार्केट कैप की तो यह 544,939 करोड़ रुपए के आस पास है ।इसकी वजह से इंट्रा डे ट्रेडर्स के लिए इस स्टॉक में ट्रेडिंग करना बहुत फायदे मंद साबित होता है।
9.बजाज फाइनेंस लिमिटेड
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट स्टॉक के लिस्ट नौवे नंबर में Bajaj Finance Ltd.आता है जो मुख्य रूप से एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) क्षेत्र में जुड़ा हुआ है।इस कम्पनी का काम-काज बैंक की तरह होते है। काफी ज्यादा मात्रा में सभी बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स का बजाज फाइनेंस पसंदीदा स्टॉक है। कम्पनी का मार्किट वैल्यूम काफी अच्छा है,जिसकी वजह से ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स को हमेशा इसी स्टॉक में ट्रेड करते हुुए देखने को मिलता है।कंपनी के मार्केट कैप्टलाइजेशन बात की जाए तो 447,573 करोड़ रुपए के आस पास हैं तथा स्टॉक मार्केट में कम्पनी के एक शेयर की कीमत तकरीबन 7,450.30 रुपए कें करीब ट्रेड कर रहा है।
हमेशा ही देखा जाए तो फाइनेंशियल कम्पनी बहुत ज्यादा न्यूज में रहती है जिससे इनके शेयर में बहुत जल्द ही उतार चढ़ाव देखने को मिलता है,इसके साथ ट्रेडर्स रोजाना बहुत ही आसानी से अच्छा खासा फायदा उठा सकते है ।
10. विप्रो लिमिटेड
Wipro Ltd. आईटी सेक्टर में लगी हुई कंपनी है। अगर आप डे ट्रेडिंग के लिएशेयर खरीदना चाहते है तो wirpo एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इस स्टॉक में हमेशा शेयर प्राइस के उतार-चढ़ाव की संभावना काफी अच्छा बना रहता है और ट्रेडर्स को बेहतरीन प्रॉफिट कमाने का अवसर मिलता है। इसके साथ कंपनी का मार्केट मूल्यांकन काफी अच्छा है इसी कारण से विप्रो लिमिटेड इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए अच्छा स्टॉक है।कम्पनी का मार्केट वैल्यू करीबन 198,076 करोड़ रुपए के आस पास है तथा शेयर मार्केट कम्पनी के एक स्टॉक की कीमत 379.75 रुपए के आस पास ट्रेड कर रही है।
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक की लिस्ट 2024
No. | शेयर का नाम | शेयर प्राइस | मार्केट कैप |
1. | टाटा मोटर्स लिमिटेड | 651.55 Rs | 216,317 करोड़ रुपए |
2. | वोडाफोन आइडिया लिमिटेड | 13 Rs | 66,691 करोड़ रुपए |
3. | हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड | 2,486.55 Rs | 584,272 करोड़ रु. |
4. | जी एंटरटेनमेंट लिमिटेड | 249.35 Rs | 23,912 करोड़ रु |
5. | भारती एयरटेल लिमिटेड | 934.35 Rs | 535,903 करोड़ रु. |
6. | यस बैंक लिमिटेड | 18.40 Rs | 52,772 करोड़ रुपए |
7. | इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड | 1,370.40 Rs | 570,596 करोड़ रु |
8. | आईटीसी लिमिटेड | 437.95 Rs | 544,939 करोड़ रुपए |
9. | बजाज फाइनेंस लिमिटेड | 7,450.30 Rs | 7,450.30 करोड़ रु |
10. | विप्रो लिमिटेड | 379.75 Rs | करीबन 198,076 करोड़ रुपए |
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न
इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?
दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सही समय की बात करे तो शेयर मार्केट खुलने के बाद 1 से 2 घंटे का समय बेस्ट होता है. अगर इस दौरान आपने अपनी ट्रेडिंग कर ली तो आपको मुनाफा मिलने की ज्यादा संभावना है.
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा संकेतक कौन है?
दोस्तों बात करें इंट्राडे के लिए सबसे अच्छा संकेतक कौन सा है तो इसमें आर एस आई यानी रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स का नाम आता है. दरअसल यह एक ऐसा इंडिकेटर है जो किसी भी स्टॉक के ज्यादा खरीदारी या ज्यादा बिकवाली के जोन को दर्शाता है.
RSI कितना होना चाहिए?
बात करें RSI कितना होना चाहिए तो सबसे पहले यह जानिए कि यह एक मोमेंटम इंडिकेटर है. इसकी वैल्यू जीरो से 100 के बीच होती है. अगर RSI जीरो से 30 के बीच रहता है तो इसका मतलब है कि जिस स्टॉक में आप RSI इंडिकेटर लगाकर देख रहे हैं वह ओवर सोल्ड हो चुका है उसकी बहुत बिकवाली हो चुकी है. लेकिन वही अगर RSI इंडिकेटर 70 से 100 के बीच दिखता है तो इसका मतलब है कि संबंधित स्टॉक को बहुत खरीदा जा चुका है. तो आप इन संख्या के आधार पर समझ सकते हैं कि स्टॉक को कब खरीदना या बेचना चाहिए.
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कौन से स्टॉक योग्य हैं?
दोस्तों इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए वह स्टॉक बेस्ट होते हैं जिनमें लिक्विडिटी ज्यादा हो यानी कि खरीददार और बेचने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है और इन स्टॉक में वोलैटिलिटी भी होना चाहिए ताकि आप स्टॉक की कीमत गिरने-बढ़ने का फायदा उठा सके.
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए किन शेयरों की अनुमति नहीं है?
दोस्तों आप T2T यानी ट्रेड टू ट्रेड और BE यानी बुक एंट्री जैसे स्टॉक में इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं. ये ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें में इंट्राडे करने की अनुमति नहीं है. दरअसल यह स्टॉक बहुत पैनिक होते हैं. स्टॉक मार्केट में जो ऑपरेटर होते हैं वह इन स्टॉक में बहुत हेर फेर करते हैं इसलिए रिटेल इन्वेस्टर्स को सुरक्षित रखने के लिए एक्सचेंज के द्वारा इन स्टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है.
इंट्राडे में मैं कितनी बार एक ही स्टॉक खरीद और बेच सकता हूं?
इंट्राडे में आप एक ही स्टॉक को कितना बार खरीद बेच सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है.
बिना नुकसान के इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें?
अगर आप बिना नुकसान के इंट्राडे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए या तो आपके पास एक अच्छा ट्रेडिंग स्ट्रेटजी होना चाहिए या फिर आप स्टॉप लॉस लगाकर अपने नुकसान को रोक सकते हैं.
लोग इंट्राडे में पैसे क्यों खो रहे हैं?
जो लोग इंट्राडे में पैसे गवां रहे हैं उनके पास एक अच्छा ट्रेडिंग स्ट्रेटजी नहीं है और उनमें अनुशासन की कमी है.
क्या मैं पहले बेच सकता हूं और बाद में इंट्राडे में खरीद सकता हूं?
जी हां आप इंट्राडे में स्टॉक को पहले बेच सकते हैं और फिर बाद में उसे खरीद सकते हैं. इसे शॉर्ट सेलिंग के नाम से जाना जाता है. शॉर्ट सेलिंग करके प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ऐसे स्टॉक सेलेक्ट करना होगा जिनका मार्केट प्राइस गिरने वाला हो फिर उस स्टॉक को उसी दिन मार्केट क्लोज होने से पहले 3:15 PM के अंदर में खरीदना होगा.
इंट्राडे ट्रेडिंग में क्या नहीं करना चाहिए?
इंट्राडे ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस लगाए बिना कभी ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए?
क्या मैं ट्रेडिंग करके करोड़पति बन सकता हूं?
जी यह संभव है .
इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए बेस्ट स्टॉक [निष्कर्ष]
आज इस आर्टिकल में हमने आपको इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक के बारे में जानकारी दी है। इंट्रा डे ट्रेडिंग की लिस्ट में हमने केवल उन्हीं शेयर्स के बारे में बताएं है ,जिसमे काफी ज्यादा तादाद में बायर्स और सेलर्स देखने को मिलते है , क्योंकि डे ट्रेडिंग करने के लिए आपको उन्हीं स्टॉक को खरीदने चाहिए जिसमे ट्रेडिंग वैल्यूम काफी अच्छा हो और आपको नुकसान का सामना न करना पड़े।
इस आर्टिकल के लिस्ट में बताए गए सभी स्टॉक्स अच्छी मोमेंट वाली स्टॉक है,और बहुत जल्द ही परिवर्तन देखने को मिलता है इसलिए इस पोस्ट में बताए गए सभी शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छे स्टॉक है और इनमे आप ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
अगर आपको इस पोस्ट मे दी गई जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। वैसे अगर इस पोस्ट मे बताए गए इंट्रा डे ट्रेडिंग कल के लिए सबसे अच्छा स्टॉक के अलावा भी किसी और स्टॉक के बारे मे पता है तो हमे जरूर बताए। हम उस स्टॉक को भी इस आर्टिकल मे शामिल कर देंगे ताकि सबको फायदा हो।
यह भी पढ़ें:-
Mast knowledge hai guru mai har din aaya karunga Gyan lene ke liye
You have given good knowledge,I am beginner, trying for intraday.thanks.