स्टॉक बेचने के बाद पैसा कहां जाता है? डिटेल में जानें

दोस्तों स्टॉक मार्केट में रोजाना लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि स्टॉक बेचने के बाद पैसा कहां जाता है।

आपकों बता दें कि शेयर मार्केट में जब आप अपना कोई शेयर बेचते हैं और इसके बाद आपको जो पैसे मिलते हैं वह किसी ऐसे व्यक्ति के होते हैं जिसने आपका स्टॉक खरीदा होता है। ना कि यह पैसा उस कंपनी के तरफ से मिलते हैं जिसका आपने स्टॉक खरीदा होता है

आइए हम आपको विस्तार से पूरा प्रोसेस बताते हैं कि स्टॉक बेचने के बाद पैसा कहां जाता है

स्टॉक बेचने के बाद पैसा कहां जाता है

स्टेप 1 – सेल का आर्डर

 इस प्रक्रिया में सबसे पहले आप अपने डिमैट अकाउंट के द्वारा शेयर को सेल करने का आर्डर लगते हैं। यह आर्डर लगते ही आपका ब्रोकर आपके शेयर को बेचने के लिए तैयार हो जाता है।

स्टेप  2 – खरीददार के साथ मैचिंग

दोस्तों आपका सेल ऑर्डर एग्जीक्यूट होने के बाद आपका ब्रोकर ऐसे खरीददार की तलाश करता है जिसे उस प्राइस में स्टॉक चाहिए जिस प्राइस में अपने सेल का आर्डर लगाया होता है।

स्टेप 3- बेचे गए स्टॉक और पैसे का लेन-देन

अगर आपके स्टॉक को ब्रोकर को कोई ऐसा व्यक्ति मिल जाता है जिसे आपके सेलिंग प्राइस पर शेयर चहिए तो स्टॉक ब्रोकर आपके डिमैट अकाउंट से शेर को निकाल कर अगले व्यक्ति के डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है और बदले में शेयर प्राइस की कीमत के अनुसार उससे पैसे ले लेता  है।

स्टेप 4-  सेटलमेंट

दोस्तों आपका शेयर दूसरे व्यक्ति के डिमैट अकाउंट में पहुंचने और पैसे मिलने तक में कुछ समय लगता हैं। इस समय को सेटलमेंट पीरियड कहते हैं।

इस पीरियड में शेयर को बेचकर कैश प्राप्त करने का प्रोसेस शामिल होता है। यह सेटलमेंट पीरियड आमतौर पर T+2 दिन का होता है। यानी सेल का आर्डर एग्जीक्यूट होने के 2 दिन तक में पैसे मिल जाता है।

जब यह पूरा ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो जाता है तो शेयर को बेचने के बाद जो पैसे मिलते हैं उसमें से ब्रोकर अपना कुछ कमीशन काटकर बाकी के पैसे आपके ब्रोकर अकाउंट में क्रेडिट कर देता है।

स्टेप 5- पैसों की निकासी

दोस्तों अपने बेच हुए शेयर के बदले में जब आपको पैसे मिल जाते हैं तो इस पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर से किसी और कंपनी के शेयर खरीद कर सकते हैं। 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको उसे आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि शेयर बेचने के बाद पैसे कहां जाता हैं। 

अगर सीधे शब्दों में कहें तो शेयर बेचने के बाद पैसे आपके ब्रोकर अकाउंट में भेज दिए जाते हैं जिसे आप या तो निकाल सकते हैं या फिर किसी और शेयर खरीदने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों इस पूरे प्रोसेस में एक ध्यान देने वाली चीज है यह है कि आपको शेयर को बेचने पर पैसे उसेl खरीददार से मिलते हैं जिसने आपके शेयर खरीदे हैं ना कि उस कंपनी के तरफ से दिए जाते हैं जिसका आपने शेयर खरीद होता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब

क्या स्टॉक बचने के तुरंत बाद मुझे पैसे मिल सकता है?

देखिए स्टॉक बचने के तुरंत बाद पैसे नहीं मिलते हैं। स्टॉक बेचने के T+2 दिन के अंदर पैसे आपके ब्रोकर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। 

क्या स्टॉक को बेचने के लिए कोई फीस देना पड़ता है

जी हां स्टॉक मार्केट में शेयर को बेचने के बदले में ब्रोकर के द्वारा कुछ फीस चार्ज किया जाता है। यह फीस आपके बेचे हुए शेयर प्राइस में से काट लिया जाता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका ब्रोकर कितना फीस ले रहा है तो आप उनके आधिकारिक वेबसाइट में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

शेयर को बेचने के बाद प्राप्त हुए पैसों का क्या करें

अपने शेयर को बेचने के बाद प्राप्त हुए पैसे को आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उस पैसे से किसी और कंपनी का स्टॉक खरीद सकते हैं अथवा उसे ब्रोकर के अकाउंट में पड़े रहने दे सकते हैं।

क्या शेयर को बेचने पर हमें टैक्स देना पड़ेगा

देखिए अगर शेयर को बेचने पर आपको एक लाख से अधिक का प्रॉफिट होता है तो इस पर आपको टैक्स देना होगा।

शेयर बेचने के बाद अगर प्राइस बढ़ जाता है तो क्या होगा

अगर शेयर बेचने के बाद प्राइस बढ़ जाता है तो आपको प्राइस बढ़ने का बेनिफिट नहीं मिलेगा। लेकिन जिसने आपसे शेयर खरीदा है उसको प्रॉफिट जरुर होगा।

हम कैसे जान सकते हैं कि शेयर बेचने के बाद हमें कितना पैसा मिलेगा

बात करे कि शेयर बेचने के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा तो यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कितने शेयर बेचा है और किस प्राइस पर बेचा है और फिर स्टॉक बेचने के बाद ब्रोकर के तरफ से कितना फीस लिया जा रहा है। इन सब आंकड़ों के आधार पर आप आसानी से हिसाब लगा सकते है कि शेयर बेचने के बाद आपको कितना पैसा मिलेगा। 

Leave a Comment

जानिये शेयर मार्केट में PE Ratio क्या है और कैसे काम करता है? Stock Split: कंपनियां क्यों करती हैं और इससे किसे होता है फायदा? आंखिर क्या है ये Nifty Fifty ? 2023 – अभी जानिए