जानिए – MTFE Kya Hai 2024

क्या आप जानते हैं MTFE क्या होता है.अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल में आ चुके हैं. यहां हम आपको MTFE के बारे में वो सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है. तो बिना देरी किए चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं और विस्तार से जानते हैं MTFE का पूरा मांजरा……..

MTFE kya hai – Real or Fake

दोस्तों MTFE यानी METAVERSE FOREIGN EXCHANGE GROUP INC एक मोबाइल ऐप प्लेटफार्म है जो इन्वेस्टर्स को अलग-अलग चीजों में पैसे इन्वेस्ट करने का मौका देती है. इस प्लेटफार्म की खासियत है कि इसमें ऑटोमेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होता है. यह ऐप एंड्राइड के साथ-साथ आईओएस डिवाइस के लिए भी उपलब्ध है. इस ऐप में बहुत सारे फीचर्स और टूल्स दिए गए हैं जो इसे बाकी ऐप के मुकाबले ज्यादा अच्छा साबित करते हैं. लेकिन हाल में न्यूज़ आ रही है कि बहुत सारे लोगों के पैसे इस ऐप में फंस गए हैं जिससे यह एक फेक एप्लीकेशन साबित होती है

ये हैं MTFE की खास विशेषताएं

MTFE है सुरक्षित प्लेटफार्म

दोस्तों इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार इस ऐप में इन्वेस्टर्स के पर्सनल इनफॉरमेशन और फाइनेंशियल इनफॉरमेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए इंडस्ट्री लीडिंग सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें 2FA  ऑथेंटिकेशन,  SSL encryption और कोल्ड स्टोरेज वॉलेट होता है जिसमें इन्वेस्टर के फंड को रखा जाता है.. लेकिन कुछ लोगों के पैसे अटकने की वजह से आप लोगों को इस पर संदेह हो रहा है

MTFE है यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म

दोस्तों यह एक यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म है जिसे चलाना बहुत आसान है. यह ऐप बहुत सारे लैंग्वेज में उपलब्ध है और इसमें इन्वेस्ट करने के लिए अलग-अलग तरह के रिसोर्सेस दिए गए हैं जिससे आप इन्वेस्टिंग के सीख सकते हैं. 

अगर आप ऑटोमेटेड तरीके से फाइनेंशियल ट्रेड करने के लिए सुरक्षित तरीका ढूंढ रहे हैं तो MTFE आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस ऐप में कई तरह के टूल्स और फीचर्स दिए गए हैं जिससे इन्वेस्टर आसानी के साथ ट्रेड कर सकते हैं और इसमें एक स्ट्रांग रेगुलेटरी फ्रेमवर्क भी है.  

ऐसे करें MTFE में साइन अप

दोस्तों अगर आप इस ऐप में साइन अप करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने कुछ बेसिक जानकारी डालने होगी जैसे कि आपका नाम , ईमेल एड्रेस , फोन नंबर. इतनी जानकारी डालने के बाद अपने पासवर्ड के साथ आप इसमें साइन अप कर सकते हैं. एक बार साइन अप होने के बाद ट्रेडिंग करने के लिए आपको इसमें कुछ फंड ऐड करने होंगे . इसके बाद आप आसानी से ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.

MTFE में ऐसे डिपॉजिट करें फंड

दोस्तों MTFE में क्रिप्टो पेमेंट को स्वीकार किया जाता है. इस ऐप को चलाने के लिए आपको कम से कम $25 का फंड डिपाजिट करना होगा. एक बार पेमेंट डिपाजिट होने के बाद आप इसमें ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं. अगर आपको इस ऐप में ट्रेडिंग करने के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है तो हम आपको कुछ बेसिक स्टेप बता रहे हैं.  

  1. इस ऐप में साइन इन करने के बाद वॉलेट में जाएं फिर रिचार्ज बटन पर क्लिक करें
  2.  वॉलेट में आपको QR कोड मिलेगा. यह क्रिप्टो वॉलेट है. आप इस कोड को स्कैन कर सकते हैं या फिर वॉलेट को कॉपी कर सकते हैं. इसके बाद एड्रेस नेटवर्क चुने और अपने वॉलेट से पैसे पे करें.  
  3. जब आपके ट्रेडिंग अकाउंट में फंड ऐड हो जाएंगे तो आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा.

ऐसे कमाए MTFE से पैसे 

दोस्तों MTFE मैं पैसे कमाने के दो तरीके दिए गए हैं. आप इसमें ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और दूसरा रिफेरल प्रोग्राम के जरिए पैसे कमा सकते हैं-  

ट्रेडिंग से पैसे कैसे 

जब आप इस ऐप में ट्रेडिंग करेंगे तो इससे आपको जो प्रॉफिट होगा. वही आपकी कमाई होगी.

बता दें की इसमें आपको खुद से ट्रेड नहीं करना होगा. बस इसमें आपको अपने फंड को वॉलेट से एसेट में ट्रांसफर करना होगा.फिर इसके बाद इस ऐप में लगा AI सिस्टम आपके लिए ऑटोमेटिक ट्रेडिंग करेगा.   

रेफरल से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों इस ऐप में रेफरल के जरिए पैसे कमाने का ऑप्शन दिया गया है. अगर आप इस ऐप को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं तो इससे आपको कमाई होगी. 

इस ऐप में ऑटोमेटेड ट्रेडिंग सिस्टम कैसे काम करता है

दोस्तों देखिए अगर आप इस ऐप में AI के जरिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको AI को चालू करना होगा. इसे चालू करने के लिए एक्टिविटी सेंटर में जाएं और फिर ट्रांजैक्शन मोड पर टैप करें. इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन स्क्रीन दिखाई देगा. यहां आपको “AI स्मार्ट ट्रांजैक्शन” सेलेक्ट करना है और इसे चालू कर देना है. 

दोस्तों इतना करने के बाद अब आपका काम यहां पर पूरा हो गया. बता दे की AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा जटिल एल्गोरिथम होता है जो ऑटोमेटिक तरीके से लौंग और शर्ट एंटिटीज को सेलेक्ट कर लेता है या सिलेक्शन उनके हिस्टोरिकल डाटा के बेस पर और न्यूरल नेटवर्क के आधार पर होता है. दोस्तों AI के इस एक्यूरेसी और यूनीकनेस के कारण आप यहां से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं.  

ऐसे निकालें  MTFE ऐप से पैसे

दोस्तों अगर आप अपनी कमाए हुए पैसे को निकालना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको वॉलेट के सेक्शन में चले जाना है . वॉलेट में आने के बाद आपको विड्रोल का ऑप्शन दिखाई देगा. विड्रॉल के ऑप्शन में आ जाने के बाद वह राशि दर्ज करें जितना कि आप निकालना चाहते हैं. दोस्तों आप जितना भी रकम निकालना चाहते हैं उसमें तीन परसेंट एक्स्ट्रा लिखें क्योंकि इतना MTFE ऐप का चार्ज लगेगा. अगर आप 25 डॉलर निकालना चाहते हैं तो आप उसमें तीन परसेंट और ऐड करें इसमें से तीन परसेंट चार्ज कट जाएगा और बैंक के 25 डॉलर आपको मिल जाएंगे. अमाउंट मिलने के बाद आप इसे TRC20 address मे भेज सकते हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों MTFE बहुत मोबाइल बेस्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है ,इस ऐप में मौजूद अलग-अलग तरह के फीचर्स इन्वेस्टर के लिए बहुत उपयोगी टूल साबित हो रहे है. अगर आप ट्रेंडिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसे ट्राई कर सकते है.

“डिस्क्लेमर – क्रिप्टो से जुड़े प्रोडक्ट और एनएफटी पर किसी संस्था का नियंत्रण नहीं है और यह बहुत ही रिस्की होते हैं.लेनदेन के दौरान अगर आपको किसी तरह कोई लॉस हो जाता है तो इसे वापस प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए अपने रिस्क पर ही क्रिप्टो से जुड़े लेनदेन करें. 

भारत में सबसे अच्छी ट्रेडिंग कंपनी कौन है?

भारत में सबसे अच्छी ट्रेडिंग कंपनी में ज़ेरोधा, अपस्टॉक्स, एंजेल वन, शेयरखान जैसे ब्रोकर का नाम आता है.  

क्या MTFE एक कनाडाई कंपनी है?

इंटरनेट से मिली जानकारी के अनुसार यह एक कनाडाई कंपनी है.

अन्य पोस्ट पढ़ें

Leave a Comment

जानिये शेयर मार्केट में PE Ratio क्या है और कैसे काम करता है? Stock Split: कंपनियां क्यों करती हैं और इससे किसे होता है फायदा? आंखिर क्या है ये Nifty Fifty ? 2023 – अभी जानिए