उदाहरण के साथ समझें – ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है ?

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है : आपका हमारे इस आर्टिकल में यहां पर होना साफ-साफ बताता है कि आप इसी सवाल से जूझ रहे हैं. यह सवाल सिर्फ आपका नहीं है बल्कि उन हजारों लोगों का है जो अभी ऑप्शन ट्रेडिंग में नए हैं. 

वैसे ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने वाले हर व्यक्ति के मन में यह सवाल आना लाजमी है. क्योंकि जब हमें पता ही नहीं होगा कि किस ट्रेड पर हमसे फीस के नाम पर कितने रुपए लिए जा रहे हैं तो हम सही से अपने प्रॉफिट लॉस का हिसाब नहीं लगा पाएंगे.  और न कभी जान पाएंगे कि आंखिर हमसे कितना चार्ज लिया जा रहा , कहीं ये चार्जेस ज्यादा तो नही लिए जा रहे. 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको उदाहरण के साथ बताएंगे कि ऑप्शन ट्रेडिंग करने पर कितना चार्ज लगता है और कौन-कौन से चार्ज लगता है.  तो दोस्तों यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है इसलिए हमारे साथ लास्ट तक बन रहे……….

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है? 

दोस्तों बात करें कि ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है तो इसकी गणना आपके खरीदे जा रहे इक्विटी की क्वांटिटी और उसके खरीदे या बेचे गए प्रति शेयर के कीमत पर निर्भर करता है. आप जितने मात्रा और जिस भाव में ऑप्शन ट्रेडिंग करेगे उस हिसाब से ब्रोकर फीस  , Securities Transaction Tax (STT) ,  Exchange charges , SEBI Turnover Fees , GST और Stamp Duty का चार्ज लिया जाता है. 

उदाहरण के लिए – 

मान लीजिए ऑप्शन ट्रेडिंग में आप ICICI bank के 600 लोट को ₹6000 के प्रीमियम में खरीद कर ₹6500 में बेचते हैं तो इस ऑप्शन ट्रेडिंग आपके प्रॉफिट लॉस और चार्जे का विवरण कुछ इस तरह से होगा – 

  • खरीदे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू = 600* 6000 = 36,00,000 
  • बेचे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू = 600* 6500 = 39,00,000 
  • प्रॉफिट = 39,00,000 – 36,00,000 = 3,00,000

 चार्ज कटने के बाद शुद्ध कमाई = प्रॉफिट  – ऑप्शन ट्रेडिंग का टोटल चार्ज

= 300000 -7014.05 = 292985.95

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि जब आपने icici bank में 36 लाख के प्रीमियम को 39 लाख में बेचने पर 3 लाख का प्रॉफिट मिलना चाहिए लेकिन इसमें 7014.05 रूपए का ट्रेंडिंग चार्ज कैसे कट गया तो आगे हम आपको 7014.05 रूपए में शामिल सभी चार्ज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं  

1. Brokerage Fee:

Brokerage Fee:0.0005% BUY/SELL

दोस्तों किसी भी तरह का ट्रेडिंग करने के लिए हम जिस प्लेटफार्म इस्तेमाल करते हैं उसके ब्रोकर द्वारा हमारे आर्डर को एक्जूट करने के लिए कुछ चार्ज लिया जाता है. इसे ही ब्रोकरेज फीस या ब्रोकरेज चार्ज कहते हैं.  बात करें ऑप्शन ट्रेडिंग में ब्रोकरेज चार्ज कितना लगता है तो आमतौर पर यह  ट्रेड का 0.0005% या 20 रु. प्रति ट्रेड होता है.  

पिछले उदाहरण में जब आपने ऑप्शन ट्रेडिंग में ICICI bank के 600 लोट को 6000 के प्रीमियम में खरीदा था तो इस पर से 20 रु. का ब्रोकरेज लिया गया था.  कुछ दिनों बाद आप अपने ऑप्शंस प्रीमियम को 6500 में बेचेंगे तो अब आपसे इसे बेचने के लिए फिर से ₹20 का ब्रोकरेज चार्ज काटा जाएगा. तो कुल मिलाकर बोले तो ऑप्शन ट्रेडिंग में हर बार 20 रु. का चार्ज आपसे ब्रोकरेज के रूप में लिया जाएगा . यहां पर आपने खरीदने के बाद प्रीमियम को बेचा भी है इसलिए आपका कुल ब्रोकरेज चार्ज 40 रु. होता है. . 

2. सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT)

STT (Securities Transaction Tax)0.0625% on premium SELL

दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग में जब भी आप प्रीमियम को सेल करते हैं तो उसमें सरकार की तरफ से सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) 0.0625% लगाया जाता है.  ICICI बैंक के 600 लोट को ₹6500 के प्रीमियम पर आपसे सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स के नाम पर जो चार्ज कटा गया था उसका हिसाब इस तरह से है-   

STT = कुल सेलिंग प्रीमियम * 0.0625%

दोस्तों सेलिंग का टोटल प्रीमियम निकालने के लिए हम लोट साइज को सेलिंग प्रीमियम के प्राइस से गुना कर देंगे यानी 600*6500=3,90,000 रु. होगा. अब जब हम इस प्रीमियम को बेचेंगे तो हमें इस पर ही 0.0625% STT देना होगा . 

STT = कुल सेलिंग प्रीमियम * 0.0625%

= 3,90,000 रु * 0.0625%

= 3,900/100 * 6.25/100 

= ₹39 * 6.25 

= ₹2425

अतः ऑप्शन  ट्रेडिंग में 3,90,000 रु. का प्रीमियम सेल करने पर 0.0625%  STT चार्ज  के हिसाब से 2425 रु. का टैक्स लिया  गया था. 

3. Exchange Transaction charge

Exchange Transaction chargeNSE: 0.05% (on premium) BSE: 0.0375% (on premium)* BUY/SELL

दोस्तों आप जो ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं उसमे स्टॉक एक्सचेंज (BSE, NSE और MCX आदि) के द्वारा ट्रांजैक्शन चार्ज लगाया जाता है. यह ट्रांजैक्शन चार्ज ऑप्शन ट्रेडिंग में buy और sell दोनो कंडीशन में लगाया जाता है. Options (Equity) ट्रेडिंग में NSE के तरफ से ऑप्शन ट्रेडिंग पर  0.05% और  BSE के द्वारा 0.0375% चार्ज लगता है. 

पिछले उदाहरण में जब आपने ICICI bank के 600 लोट को ₹6000 के के प्रीमियम में खरीद कर ₹6500 में बेचा था तो इस खरीद बेच करने में आपसे जो चार्ज लिया गया था उसका कैलकुलेशन कुछ इस तरह है- .   (NSE के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग चार्ज)

खरीदे गए प्रीमियम का कुल मूल्य = प्रति प्रीमियम का मूल्य * लोट साइज

 = 6000 * 600 

= ₹36,00,000

ऑप्शन ट्रेडिंग में खरीदे गए कुल प्रीमियम पर NSE का एक्सचेंज चार्ज 0.05% लें तो आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में लिए गए चार्ज का हिसाब इस तरह होगा- 

NSE option trading charge = total buying premium * 0.05%

= ₹36,00,000 * 0.05%

= ₹36,00,000 * (0.05/100) 

= ₹1800

दोस्तों इस तरह हमे पता चलता है कि जब आपने ICICI बैंक के 600 लोट को ₹6000 के प्रीमियम पर खरीदा था तो उस पर ₹1800 का एक्सचेंज चार्ज लगाया गया था. यह सिर्फ खरीदने पर लगने वाला चार्ज है लेकिन इसे बेचने पर भी आपसे चार्ज लिया गया था. बात करें 600 लोट को ₹6500 के प्रीमियम पर बेचने पर कितना चार्ज कटा गया था तो उसका डिटेल इस तरह निकालेगें-  

बेचे गए प्रीमियम का कुल मूल्य = प्रति सेलिंग प्रीमियम का मूल्य * लोट साइज

= 6500*600

= ₹39,00,000

अब ऑप्शन ट्रेडिंग में बेचे जाने वाले इस टोटल प्रीमियम पर NSE एक्सचेंज के तरफ से लगाया गया चार्ज –

NSE option selling charge = total selling premium *0.05%

= ₹39, 00,000* 0.05%

= ₹39,00,000 * (0.05/100) 

= ₹1950

अतः ऑप्शन  ट्रेडिंग में 36,00,000 रु.  का प्रीमियम buy करने पर 0.05% NSE एक्सचेंज चार्ज के हिसाब से 1800 रु. का चार्ज लिया गया था वहीं जब आपने इसे 39,00,000 में बेचा था तो फिर से इस पर 0.005% के रेट से 1950 चार्ज लिया गया था. इन दोनो चार्ज को मिलाकर आपके प्रॉफिट में से NSE के द्वारा को कुल 3750 रु. लिए गए थे.  

4. स्टैम्प ड्यूटी का चार्ज

Stamp Duty0.003% BUY

दोस्तों इंडियन स्टैम्प एक्ट 1899 के तहत भारत सरकार के द्वारा यह चार्ज लगाया जाता है . ऑप्शन ट्रेडिंग में आपके Buy Order के प्रीमियम वैल्यू पर  0.003% के रेट से चार्ज लगता है.   ऑप्शन ट्रेडिंग में इस स्टैम्प ड्यूटी चार्ज कितना लिया गया था उसकी जानकारी दी जा रही हैं-  

खरीदे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू = प्रति प्रीमियम का मूल्य * लोट साइज 

 = ₹6000 * 600 

= ₹36,00,000

ऑप्शन ट्रेडिंग में खरीदे गए कुल प्रीमियम पर स्टैम्प ड्यूटी चार्ज 0.003% लें तो ऑप्शन ट्रेडिंग में आपसे इतना चार्ज लिया गया था – 

स्टैम्प ड्यूटी चार्ज = खरीदे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू * 0.003%  

= ₹36,00,000 * 0.003%  

= ₹36,00,000 * (0.003/100)

= ₹108 

अतः ऑप्शन ट्रेडिंग में जब आप ICICI बैंक के 600 लोट को 6000 के प्रीमियम पर खरीदने पर आपके प्रॉफिट से 108 रूपए स्टैम्प ड्यूटी चार्ज के लिए काटे गए थे.  

5. SEBI Turnover fees

SEBI Turnover charge0.0001% BUY/SELL

दोस्तों दोस्तों आप जो ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं उसमें SEBI भी कुछ परसेंट का चार्ज लगता है. SEBI के द्वारा लगाया गया यह चार्ज प्रति करोड़ पर ₹10 होता है. अगर परसेंटेज में बात करें तो SEBI Turnover fees का रेट  0.0001% का चार्ज होता है. जिस तरह हर प्रीमियम के Buy और Sell में ब्रोकरेज चार्ज लगता है. usi उसी तरह से हर Buy और  sell SEBI अपना चार्ज कटता है. देना होता है.   

पिछले एक्जामल में देखे तो जब आपने ICICI bank के 600 लोट को ₹6000 के प्रीमियम में खरीद कर ₹6500 में बेचा था तो इस खरीद बेच करने में आपसे जो चार्ज लिया गया था उसका कैलकुलेशन कुछ इस तरह से किया जाएगा.    

जैसे कि हम जानते हैं कि हमारे खरीदे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू = ₹36,00,000

तथा बेचे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू = ₹39,00,000 

ऑप्शन प्रीमियम खरीदने पर SEBI का लगने वाला चार्ज = खरीदे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू * 0.0001%

= ₹36,00,000 * 0.0001%

= ₹36,00,000 * (0.0001/100)

= ₹3.6 

अब ,

ऑप्शन प्रीमियम बेचने पर SEBI का लगने वाला चार्ज = बेचे गए प्रीमियम का कुल वैल्यू * 0.0001%

= ₹39,00,000 * 0.0001%

= ₹39,00,000 * (0.0001/100) 

= ₹3.9

अतः ऑप्शन  ट्रेडिंग में ₹36,00,000   का प्रीमियम buy करने पर 0.0001% SEBI चार्ज के हिसाब से ₹3.6 का चार्ज लिया गया था वहीं जब आपने इसे ₹39,00,000 में बेचा था तो फिर दोबारा 0.0001% के रेट से ₹3.9 का चार्ज लिया गया था. इन दोनो चार्ज को मिलाकर देखें तो पिछले उदाहरण के ऑप्शन ट्रेडिंग में SEBI ने आपके प्रॉफिट में से कुल ₹7.5 का चार्ज लिया था.  

6. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST)

GST 18%

दोस्तों दोस्तों शेयर मार्केट में 18% जीएसटी लगता है लेकिन यह आपके टर्नओवर पर नहीं बल्कि ब्रोकरेज फीस ,सेबी चार्ज और ट्रांजैक्शन चार्ज पर लगता है. तो इन सभी चार्ज पर लगने वाले जीएसटी का गणना करने के लिए सभी चार्ज को जोड़कर उसका 18 % निकालने पर जो राशि  प्राप्त होगा वही जीएसटी चार्ज  होगा.  

GST = (Broker Fees + Exchange Charges+SEBI Turnover Fees)*18%

GST = 18% * (₹40 + ₹3750+₹7.5) 

GST = 18% * ₹3797.50

GST = 0.18 * ₹3797.50 

GST = ₹683.55

टोटल चार्ज 

दोस्तों पिछले उदाहरण में जब आपने 36 लाख के प्रीमियम को 39 लाख में बेचकर 3 लाख का प्रॉफिट बुक किया था तो इसमें से जो अलग-अलग चार्ज काटे गए थे उनका पूरा विवरण इस तरह से निकलकर आता है-

ChargeAmount
Brokerage Fee₹40
STT₹2425
Exchange charge₹3750
GST₹683.55
Stamp Duty₹108
SEBI Turnover Fees₹7.5
Total₹7014.05

दोस्तों उस उदाहरण को याद कीजिए जब ICICI Bank में ऑप्शन ट्रेडिंग करने पर आपने जो 3 लाख का प्रॉफिट बुक किया था उसमे से ₹7014.05 ऑप्शन ट्रेडिंग चार्ज काटने के बाद ही आपको ₹ 2,92,985.95 रूपए दिया गया था. 

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा और जान गए होंगे कि ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना चार्ज लगता है कौन-कौन से चार्ज लगता है. और हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहा होगा. 

वैसे दोस्तों अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग में अभी नए हैं तो इन चार्ज की जानकारी आपको होनी ही चाहिए क्योंकि आप चाहे फायदे में हो या फिर नुकसान में आपके ऊपर अलग-अलग तरह के चार्ज लगते हैं. अगर आपको इन चार्ज के बारे में जानकारी होगी तो आप सोच समझकर पैसे लगाएंगे क्योंकि चार्ज काटने-पीटने के बाद आपका प्रॉफिट कम हो जाता है इसलिए आप सही से ट्रेडिंग करें और अपने प्रॉफिट को बढ़ाएं जिससे चार्ज कटने के बाद भी आप प्रॉफिट में रहे.   

FAQ 

ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने में कितना खर्च आता है?

दोस्तों अगर बात करें कि ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने में आपको कितना खर्चा आएगा तो यह पूरी तरह से आपके पास मौजूद पूंजी पर निर्भर करता है. अगर आप एक लोट के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करेंगे तो आप ₹100 में भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं और वही ज्यादा क्वांटिटी के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करेंगे तो आपको ₹100000 भी कम पड़ेंगे. 

ऑप्शन बेचने के लिए कितना पैसा चाहिए?

दोस्तों पहले तो आपको बता दें कि ऑप्शन को बेचना महंगा होता है लेकिन ऑप्शन को खरीदना सस्ता होता है. ऐसे में अगर आपका सवाल है कि ऑप्शन बचने के लिए कितना पैसा चाहिए तो यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि हर स्ट्राइक प्राइस पर ऑप्शन बेचने का अलग-अलग मूल्य होता है 

अन्य पोस्ट पढ़ें –

Leave a Comment

जानिये शेयर मार्केट में PE Ratio क्या है और कैसे काम करता है? Stock Split: कंपनियां क्यों करती हैं और इससे किसे होता है फायदा? आंखिर क्या है ये Nifty Fifty ? 2023 – अभी जानिए