दोस्तों लोगों को लगता है कि शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए या फिर ट्रेडिंग करने के लिए उन्हें बहुत बड़े अमाउंट की जरूरत होगी. लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है. सच तो यह है कि स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए कोई भी लिमिट नहीं है आप ₹1 से लेकर लाखों-करोड़ों रुपए तक भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
अगर बात करें कि आपको इन्वेस्टमेंट की रकम कितना रखना चाहिए यानी शेयर मार्केट में कितना पैसा लगा सकते है तो यह पूरी तरह से आपके रिस्क लेने की क्षमता पर निर्भर करता है. अगर आप ₹10 का रिस्क उठा सकते हैं तो ₹10 लगाइए. ₹20 का रिस्क उठा सकते हैं तो ₹20 लगाइए.
अगर बात करे कि स्टॉक खरीदने से आपको लॉस होगा या प्रॉफिट तो यह पूरी तरह से मार्केट सिचुएशन कंपनी के लॉस प्रॉफिट और बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है. वैसे आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट में जो कम कीमत वाले सस्ते शेयर होते हैं उन्हें पेनी स्टॉक कहा जाता है.
अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि यह पेनी स्टॉक यानी कम कीमत वाले शेयर इतने सस्ते क्यों मिल रहे हैं. तो इसका जवाब हम आपको आगे विस्तार से दे रहे हैं-
शेयर सस्ते क्यों होते हैं
देखिए दोस्तों जो कम कीमत वाले शेयर होते हैं यानि पेनी स्टॉक. यह ऐसे कंपनियों के शेयर होते हैं जिनका मार्केट केपीटलाइजेशन कम होता है यानी कि इनका बिजनेस साइज छोटा होता है.
ऐसे में स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वाले ज्यादातर लोग इस तरह की कंपनियों से दूरी बनाकर रखते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि कंपनी का बिजनेस छोटा है. पता नहीं इनका बिजनेस चलेगा भी या नहीं चलेगा. अगर इनका बिजनेस नहीं चला तो फिर हमारा पैसा तो डूब जाएगा.
लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है कि कोई भी इस तरह के स्टॉक को नहीं खरीदते हैं. बहुत से लोग हैं जो सस्ते स्टॉक को पसंद करते हैं क्योंकि वह कम कीमत में ज्यादा शेयर्स खरीद सकते हैं. लेकिन कम कीमत वाले शेयर में एक दिक्कत यह भी होता है कि बड़े-बड़े जो ऑपरेटर होते हैं यानी कि जिन लोगों के पास बहुत पैसा होता है वो इसमें पंप एंड डंप का काम करते हैं यानी कि ये लोग पहले से कम कीमत वाले सारे शेयर्स को खरीद लेते हैं जिससे उस शेयर की डिमांड बढ़ जाती है यानी उसका प्राइस भी बढ़ जाता है.
तो बाकी लोगों को लगता है कि उस शेयर का प्राइस बढ़ रहा है . आगे और बढ़ेगा इसलिए बाकी लोग भी उसे खरीदने लगते हैं. जब शेयर का प्राइस बढ़ जाता है तो ऑपरेटर धीरे-धीरे करके अपना सारा शेयर बेचने लगते हैं जिससे देखते-देखते स्टॉक का भाव नीचे गिर जाता है और जिन लोगों ने अभी शेयर खरीद रखा होता है उनका पैसा लॉस में चला जाता है.
हालांकि मार्केट में बहुत सारे ऐसे पेनी स्टॉक है जो आगे चलकर बहुत फायदेमंद होते है यानी अच्छा रिटर्न देते हैं लेकिन ऐसे स्टॉक यूं ही नहीं मिलते हैं. इनको ढूंढते के लिए बहुत रिसर्च करना होता है. अगर आप पेनी स्टॉक में पैसे इनवेस्ट करना चाहते हैं तो आगे हम आपको बता रहे हैं कि इस तरह के स्टॉक को कैसे ढूंढे .
ऐसे ढूंढे पेनी स्टॉक्स
अगर आप पेनी स्टॉक ढूंढना चाहते हैं तो इसके लिए स्टॉक स्क्रीनर करके गूगल में सर्च कीजिए. आपको एक वेबसाइट मिलेगी. इस वेबसाइट में जाने के बाद आप स्टॉक स्क्रीन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. आपके सामने बहुत सारे स्टॉक देखने को मिल जाएंगे.
इन स्टॉक्स के प्राइस को आपको लो टू हाई शॉर्ट करना होगा. इस तरह आपके पास पेनीस्टॉक की लंबी लिस्ट मिल जाएगी जिनका कीमत बहुत कम होगा. अब सवाल आता है कि इसमें से ऐसा कौन सा स्टॉक चुने जिसमे पैसे लगाने से फायदा हो तो इसके लिए आप हमारे इन टिप्स को फॉलो कीजिए
कंपनी का फंडामेंटल चेक करें
आपको जिस भी पेनी स्टॉक यानी सस्ते शेयर में पैसे इन्वेस्ट करने वाले हैं उसके बिजनेस डाटा को एनालाइज करें कि उनके बिजनेस में प्रॉफिट बढ़ रहा है या नहीं. उस कंपनी के ऊपर कितना लोन वगैरह है. और कंपनी के प्रमोटर्स ने यानी की कंपनी के फाउंडर का इस कंपनी में कितना हिस्सा है. जिस कंपनी में आपको यह सारी चीज हैं ज्यादा संख्या में दिखे तो आप उस कंपनी को इन्वेस्ट के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं.
हमेशा खुद की सुने
दोस्तों कभी भी दूसरे की सलाह पर स्टॉक में इन्वेस्टमेंट ना करें. टीवी न्यूज़ चैनल, यूट्यूब और फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसे बहुत से लोग मिलते हैं जो इस तरह के सलाह देते रहते हैं क्योंकि उन्होंने पहले से ही उस कंपनी का शेयर खरीद के रखा होता है. जब आप जैसे बहुत सारे लोग उस कंपनी के शेयर खरीदने लगते हैं तो उसका प्राइस बढ़ जाता है तो इस प्राइस को बढ़ने के मौका का फायदा उठाकर यह लोग उसी कंपनी में खरीदे हुए अपने शेयर आप जैसे लोगो को बेचकर प्रॉफिट कमा लेते हैं. तो जब आप उनके बेचने पर शेयर खरीदेंगे तो उसका प्राइस गिर जाएगा यानी आपको प्रॉफिट नहीं होगा. इसलिए हमेशा खुद के रिसर्च के द्वारा ही स्टॉक सेलेक्ट करें.
अपना रिस्क लेवल जाने
दोस्तों किसी भी स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अपने रिस्क कैपेसिटी को जानना बहुत जरूरी होता है अगर आप अपने रिस्क से ज्यादा का शेयर खरीद लेते हैं यानी उसमे पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं तो इससे आपके दिमाग पर एक प्रेशर बना रहता है. इससे या तो आप अपना मानसिक संतुलन खो सकते हैं. या फिर पैसे डूबने के डर से आप जल्द ही अपना पैसा निकाल लें , ऐसे में आपको बिलकुल भी प्रॉफिट नहीं मिलेगा या क्रम लाभ में ही संतुष्टि करनी पड़ेगी. तो अपने रिस्क लेने के क्षमता के अनुसार ही पैसे लगाए.
अक्सर पूंछे जाने वाले प्रश्न
शेयर बाजार में कितने रुपए से स्टार्ट कर सकते हैं?
अगर आप शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बता दे कि शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्टिंग शुरू करने के लिए कोई मिनिमम अमाउंट नहीं है. अगर आपके पास ₹100 हैं तो आप इतने रुपए में भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं तो पहले कम पैसों से शेयर बाजार में निवेश शुरु करें. धीरे-धीरे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाए तो आप अपने अमाउंट को बढ़ा सकते हैं.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी कौन सी है?
दोस्तों शेयर बाजार में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी वह होती है जिसका बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह हर साल प्रॉफिट पर प्रॉफिट कमा रही हो. हाल के वर्षों में इन कंपनियों ने शेयर मार्केट में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है-
- HDFC Bank
- Reliance Industries
- Tata Consultancy Services
- Infosys
- Wipro
- ITC
- Adani Group
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगाना चाहिए?
दोस्तों शेयर मार्केट में पैसे लगाने के कोई भी लिमिट नहीं है आप चाहे तो ₹5000 या फिर ₹500 से शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप मार्केट में ना है तो कम पैसों से ही शुरुआत करना चाहिए.
शेयर बाजार में पहली बार निवेश कैसे करें?
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में नए हैं और पहली बार निवेश कर रहे हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले डिमैट अकाउंट यानी ट्रेडिंग खाता खोलें
- डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जैसे कि Groww , zerodha, upstox, आदि. आप इनमें से किसी भी ऐप के जरिए अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं
- डिमैट अकाउंट खोलने के बाद अपने इस अकाउंट में फंड ऐड करें
- फंड ऐड करने के बाद आप स्टॉक सलेक्शन करके उसमें पैसे निवेश कर सकते हैं.
शेयर बाजार में कौन सी कंपनी सबसे अच्छी है?
दोस्तों शेयर बाजार में कौन सी सबसे अच्छी कंपनी है तो इसका कोई एक निश्चित जवाब नहीं है क्योंकि आज जो कंपनी अच्छी है कल वही खराब भी हो सकती है क्योंकि हर कंपनी की अपनी कुछ कमजोरी और ताकत होती हैं जिसके जरिए कंपनी के शेयर प्राइस बढ़ते हैं.
अगर आप पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो निफ्टी 50 के स्टॉक से पैसे इन्वेस्ट करें. यह कंपनियां इन्वेस्ट करने के लिए अच्छी होती है क्योंकि इनका स्टॉक धड़ाम से ऊपर नीचे नहीं आता है यानी कि आपका पैसा थोड़ा सुरक्षित रहेगा.
शेयर बाजार से सबसे ज्यादा कौन कमाता है?
दोस्तों बात करें अब तक शेयर बाजार में सबसे ज्यादा पैसा किसने कमाया है तो इसमें राकेश झुनझुनवाला का नाम आता है. हालांकि अभी के टाइम पर वह इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन इन्हें भारत का वारेन बुफेट कहा जाता था.
शेयर बाजार में कितने लोग सफल होते हैं?
इकोनॉमिक्स टाइम हिंदी वेबसाइट की माने तो उनका कहना है कि शेयर बाजार में एक फ़ीसदी लोग ही सफलता प्राप्त करते हैंलेकिन हमारा मानना है कि लॉन्ग टर्म तक पैसे इन्वेस्ट करने से 10 से 20% इन्वेस्टर इसमें सफलता पाते हैं. अगर शेयर बाजार के बुनियादी बातों को समझा जाए और अपने जोखिम को कम किया जाए तो इसमें सफल होने वाले लोगों की संख्या और बढ़ सकती है.
शेयर बाजार का राजा कौन है?
दोस्तों शेयर बाजार का राजा उसे कहेंगे जो इसमें लगातार सफलता प्राप्त करता रहा हो और उसने एक बड़ी मात्रा में पैसे भी कमा लिए हो. तो ऐसे में बात करने की शेयर बाजार का राजा कौन है तो उसमें राकेश झुनझुनवाला का नाम आता है इसके अलावा राधा कृष्ण दमानी, डाली खन्ना और रानी रामदेव अग्रवाल जैसे व्यक्ति भी शामिल हैं.
क्या मैं शेयर बाजार में 50 रुपये निवेश कर सकता हूं?
अगर आप ₹50 में शेयर खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल खरीद सकते हैं. शेयर मार्केट में बहुत सारे शेयर होते हैं जो ₹50 के आसपास ट्रेड करते हैं. उदाहरण के लिए 6 नवंबर 2023 को हिंदुस्तान मोटर लिमिटेड का शेयर प्राइस ₹15.35 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह रजनीश वैलनेस लिमिटेड का शेयर प्राइस 15.03 पर क्लोज हुआ था और आईएफएल इंडस्ट्री लिमिटेड का शेयर प्राइस 14.87 पैसे क्लोज हुआ था. तो आप इनमें से किसी भी शेयर को खरीद सकते थे. यह सभी ₹50 से कम कीमत वाले शेयर हैं.
क्या मैं शेयर बाजार में 1000 रुपये निवेश कर सकता हूं?
जी हां बिल्कुल आप ₹1000 से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए पैसों की कोई लिमिट नहीं है. आप अपने सुविधा अनुसार कितने भी पैसे लगाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
क्या मैं शेयर बाजार में 20 रुपये निवेश कर सकता हूं?
जिस तरह आप ₹50 और 1000 लगाकर शेयर मार्केट निवेश कर सकते हैं. उसी तरह ₹20 में भी शेयर खरीदा जा सकता है यानी आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि 6 नवंबर 2023 की तारीख को KBS India Ltd का शेयर ₹10.45 पर बंद हुआ था. अगर आप चाहते तो इस शेयर को खरीद सकते थे क्योंकि इसका प्राइस ₹20 से कम था. ऐसे और भी बहुत सारे शेयर देखने को मिल जाएंगे जिनका कीमत ₹20 से कम है.
महीने में कितना निवेश करना चाहिए?
देखिए दोस्तों आपको महीने में कितना निवेश करना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका इन्वेस्टमेंट गोल क्या है और आप कब तक निवेश करना चाहते हैं यानी आपको इन पैसों की जरूरत कब पड़ेगी. तो इस हिसाब से देखा जाए तो फिर आपको अपने कमाई का 10 से 20 परसेंट निवेश करना चाहिए. मान लीजिए आप महीने में ₹100 कमाते हैं तो इसका 10 से 20 रुपए आप निवेश कर सकते हैं. निवेश करने के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं. आप स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड या फिर बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं.
20 000 रुपये प्रति माह कहां निवेश करें?
दोस्तों अगर आप ₹20000 प्रति माह इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं और इससे रिटर्न कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और चाहे तो बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं. अगर आपको शेयर बाजार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो आपको म्युचुअल फंड का ऑप्शन चुनना चाहिए क्योंकि फिक्स डिपाजिट की तुलना में म्युचुअल फंड में ज्यादा रिटर्न मिलता है.
₹ 20 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?
₹20 से कम कीमत वाले शेयर की बात करें तो इसमें केवीएस इंडिया लिमिटेड का नाम आता है. आज 6 नवंबर 2023 को इसका प्राइस ₹10 45 पैसा है.
₹ 50 से कम वाले शेयर कौन कौन से हैं?
बात करें ₹50 से कम कीमत वाले शेयर कौन-कौन से हैं तो इसमें बहुत सारे शेयर का नाम आता है. आगे हम आपको बेस्ट शेयर के नाम बता रहे हैं. जो ₹50 से कम कीमत के हैं-
- Hindustan Motors Ltd (15.35 रुपये)
- Rajnish Wellness Ltd (15.03 रुपये)
- IFL Enterprises Ltd (14.87 रुपये)
- KBS India Ltd (10.45 रुपये)
शेयर कब खरीदना चाहिए?
देखिए किसी कंपनी का शेयर तब खरीदना चाहिए जब आपको लगे की कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने वाली है. जब आप पहले से शेयर खरीद लेंगे तो कीमत बढ़ने पर आपको अच्छा प्रॉफिट मिलेगा. अगर आप जानना चाहते हैं कि कंपनी के शेयर की कीमत कब बढ़ती है तो इसका जवाब हम आगे दे रहे हैं.
शेयर कब बढ़ता है?
देखिए कंपनी के शेयर की कीमत इन कारणों से बढ़ती है-
- कंपनी का आय और मुनाफा लगातार बढ़ रहा हो
- कंपनी का बाजार में हिस्सेदारी बढ़ रहा हो
- कंपनी को अपना कोई नया प्रोडक्ट या सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हो
- अगर कंपनी के पास एक मजबूत फाइनेंशियल सिचुएशन है तो ऐसे में भी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ाते हैं.
क्या 2023 में शेयर बाजार में तेजी आएगी?
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट की माने तो साल 2023 में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.
एक दिन का ट्रेडर कितने ट्रेड करता है?
एक दिन का ट्रेडर यानी इंट्राडे तेरा 1 दिन में कई बार ट्रेडिंग करते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि3 से 5 बार ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए कम से कम तीन बार ट्रेडिंग करना उचित है.
ट्रेडिंगग में सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?
बात करें ट्रेडिंग में सबसे अच्छी कंपनियां कौन सी है तो उनमें कुछ पॉपुलर कंपनियां है जिनका नाम है शामिल है-
- Zerodha
- Upstox
- ICICI Direct
- Kotak Securities
- HDFC Securities
क्या मैं 1 महीने में ट्रेडिंग सीख सकता हूं?
दोस्तों एक महीने में आप ट्रेडिंग के बेसिक से को सीख सकते हैं लेकिन इसमें एक्सपर्ट नहीं बन सकते हैं शेयर मार्केट पैसे कमाने के लिएअनुभव यानि एक्सपर्टीज का होना बहुत जरूरी है.
क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है?
बहुत सारे लोगों को कहना है कि शेयर मार्केट में पैसा जरूर लगाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक शेयर मार्केट में पैसे लगाने से अच्छा प्रॉफिट मिलता है. वैसे हर कोई शेयर बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं लेकिन वह घबराते हैं कि कहीं इनका मेरा पैसा डूब ना जाए लेकिन अगर सही मार्केट रिसर्च और शेयर मार्केट की जानकारी के साथ में पैसे इन्वेस्ट किया जाए तो शेयर बाजार के अलावा अपने पैसों को इन्वेस्ट करने का कोई दूसरा अच्छा ऑप्शन नहीं है.
शेयर कैसे खरीदते हैं?
अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक स्टॉक ब्रोकर के साथ खाता खोलना होगा स्टॉक ब्रोकर के साथ खाता खोलने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि ग्रो अप स्टॉक जैसे काफी सारे प्लेटफार्म है इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और खाता खोलने के बाद शेयर खरीदना शुरू कर सकते हैं लेकिन खरीदने से पहले आपको स्टॉक सिलेक्शन पर ध्यान देना होगा.
कौन सी कंपनी के शेयर खरीदें?
बात करें आपको कौन सी कंपनी का शेयर खरीदना चाहे तो इसके लिए प्रॉपर रिसर्च करना होता है कि वही किसी भी कंपनी को शेयर खरीद लेने से प्रॉफिट नहीं मिलता है. तो आप जिस भी कंपनी का शेयर खरीदने के बारे में सोच है उसका फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मैनेजमेंट क्वालिटी और उनके बिजनेस के प्रॉफिट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है.
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं?
दोस्तों शेयर मार्केट से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं पहले तरीके में कंपनी का शेयर खरीदना होता है और फिर जब कंपनी के शेयर प्राइस खरीदे हुए प्राइस से बढ़ जाता है तो उसे बेचकर प्रॉफिट कमाया जा सकता है इसके अलावा अगर आप कंपनी के शेयर को होल्ड करके रखते हैं यदि उसे लंबे समय तक अपने अकाउंट में रखे रहते हैं नहीं भेजते हैं तो जब कंपनी अपना डिविडेंड शेयर करेंगी हो तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
शेयरयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
बात करें शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है तो इसके कई बजे होते हैं आगे हम आपको प्रमुख वजह बताना है जिसके चलते नुकसान होता है-
- अगर कंपनी के शेयर की कीमतों में गिरावट आ जाए तो शेयर मार्केट में नुकसान होता है.
- अगर कंपनी के फाइनेंसियल कंडीशन खराब हो जाए यानि कि उनके पास ज्यादा लोन हो लेकिन चुकाने के लिए पैसे ना हो तो ऐसे में शेयर मार्केट में नुकसान होता है
- अगर कंपनी का बिजनेस बंद हो जाए या फिर कोरोना जैसे स्थिति आने पर प्रॉफिट ना हो तो ऐसे में भी शेयर मार्केट में नुकसान होता है.
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
अगर आप शेयर मार्केट में पहली बार निवेश कर रहे हैं और नुकसान से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यह सावधानियां जरूर रखनी चाहिए-
- आप किसी भी कमेटी के शेयर में उतना ही पैसे लगे जितना कि आपको खोने की क्षमता रखते हैं.
- किसी भी कंपनी में पैसे लगाने से पहले उसके बिजनेस के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लेना चाहिए. कंपनी लॉस में है या प्रॉफिट मेंइस बात को देखकर ही जो पैसा लगाए .
- शेयर मार्केट में सफलता पाने के लिए एक इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी बनाएंऔर इसे फॉलो करें.
- शेयर मार्केट में आपने जो कुछ भी निवेश किया है और उसे रिटर्न कमाया है इन सब का हिसाब किताब रखें.
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए निम्नलिखित टिप्स मददगार हो सकते हैं:
- समझें शेयर बाजार को – दोस्तों शेयर मार्केट एक पेचीदा सिस्टम है. अगर आप बिना सोचे समझे इसमें पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो जोखिम तो होगा ही. इसलिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के लिए इसके बेसिक को समझें.
- अपने नुकसान उठाने की क्षमता जाने – अगर आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचना चाहते हैं तो इसका एक और तरीका है कि आप अपने नुकसान लेने की क्षमता को समझे. हर किसी का नुकसान उठाने की क्षमता अलग-अलग होती है. कोई ₹100 नुकसान उठाकर रोने लग जाता है तो कोई किसी के लिए ₹10 ही बहुत बड़ा नुकसान होता है.तो नुकसान लेने की क्षमता भी आपके लिए अलग होगा . आपको जानना होगा कि आपका नुकसान लेने की क्षमता कितनी है उस हिसाब से आप शेयर बाजार में पैसे लगाए..
- खुद के रिसर्चके अनुसार इन्वेस्ट करें – दोस्तों शेयर मार्केट में सफलता पाने के लिए आपको दूसरे की सलाह पर नहीं चलना है. आप अपना खुद का रिसर्च करें और जो स्टॉक सही समझ में आए उसी में पैसे लगाए.
- शॉर्ट टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट ना करें- दोस्तों अगर आप बिना नुकसान उठाए शेयर मार्केट से सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट करें. जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में आप अपना नुकसान कर सकते हैं और बहुत सारे लोगों के साथ यही होता है. तो आप शॉर्ट टर्म में पैसे कमाने की ना सोचे बल्कि लॉन्ग टर्म में पैसे कमाने की सोच है इससे आपको ज्यादा प्रॉफिट भी मिलेगा और नुकसान भी कम होगा.
- अपनी पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें- दोस्तों स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग से जुड़ा यह टिप्स बहुत ही कॉमन है लेकिन इंपॉर्टेंट है. कहते हैं कि अपने सभी अंडे एक ही का टोकरी में नहीं रखना चाहिए क्योंकि अगर टोकरी गिर गई तो पूरा अंडा टूट जाएगा. इसी तरह आपको अपने पूरा पैसा एक ही स्टॉक में नहीं लगना चाहिए. अगर उस कंपनी का स्टॉक डूब गया तो आपका पूरा पैसा भी डूब जाएगा. इसलिए अपने पैसों को थोड़ा-थोड़ा करके अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में इन्वेस्ट करें. रिस्क मैनेजमेंट का यह बहुत अच्छा तरीका है अगर आप इसे फॉलो करेंगे तो आपका नुकसान कम होगा.
- नियमित रूप से इन्वेस्ट करें – दोस्तों स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव आता रहता है. इसलिए एकमुश्त पैसे लगाने के बजाय थोड़े-थोड़े करके पैसे इन्वेस्ट करना ज्यादा प्रॉफिट दिलाता है. और इससे नुकसान होने की संभावना कम होती है. अगर पहले से ही आप बहुत सारा पैसा लगा देंगे और आगे चलकर मार्केट गिर गया तो आपको पैसे की वैल्यू भी गिर जाएगी लेकिन वही अगर आप थोड़ा-थोड़ा करके धीरे-धीरे लगाएंगे तो आपको इन्वेस्टमेंट पर उतना ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
- धैर्य रखना है जरूरी- दोस्तों शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए यह लास्ट लेकिन इंपोटेंट टिप है. शेयर बाजार में हमेशा उतार-चढ़ाव आता रहता है ऐसे में अगर आप नुकसान से बचना चाहते हैं तो आपको धैर्य रख कर चलना होगा. शेयर मार्केट बहुत हद तक धैर्य रखने का गेम है. बहुत सारे लोगो के पास धैर्य नहीं होता और वह जल्दी अपना पैसा निकाल लेते लेकिन कुछ ही समय बाद वह देखते हैं कि शेयर का प्राइस बढ़ गया है. ऐसे में वे सोचते हैं मैंने निकाल कर बड़ी गलती की है. ऐसे लोगो को बड़ा पछतावा होता है.
शेयर मार्केट कैसे सीखे
दोस्तों पहले के जमाने की तुलना में आज के टाइम पर शेयर मार्केट सीखने के बहुत सारे तरीके हैं आप बुक के अलावा ऑनलाइन तरीके से शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं. ऑनलाइन तरीका में फ्री तरीका भी है और पैसे देकर सीखने वाला तरीका भी है. अगर आप फ्री में सीखना चाहते हैं तो यूट्यूब और गूगल की मदद ले सकते हैं यहां पर आपको बहुत अच्छी जानकारी बिल्कुल फ्री मिल जाएगी. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसे देकर सीखना चाहते हैं तो Udemy जैसे कई ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप ऑनलाइन कोर्स खरीद कर हिंदी में शेयर मार्केट के बारे में सीख सकते हैं..
शेयर मार्केट का गणित
दोस्तों वैसे शेयर मार्केट गणित आना तो आसान है ना तो मुश्किल है. इसमें आपको डिविडेंड मार्जिन कॉल जैसे शब्दों की जानकारी होना चाहिए.
share market kaise khele
अगर आप शेयर मार्केट खेलना चाहते हैं नहीं इसमें पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ब्रोकर कैसे हैं साथ है डिमैट अकाउंट खोलना होगा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं ऑफलाइन तरीके से खोलने के लिए आप अपने बैंक में जाकर बात कर सकते हैं इसके अलावा ऑनलाइन तारीख को डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपस्टॉक जीरोधा करो अप जैसे आपकी मदद ले सकते हैं.
share market ko kaise samjhe
अगर आप शेयर मार्केट को समझना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको शेयर मार्केट के कुछ बेसिक शब्दावली को जानना होगा-
- शेयर: एक कंपनी का एक छोटा हिस्सा किसी कंपनी के एक छोटे हिस्से को शेयर कहते हैं.
- स्टॉक मार्केट: यह एक ऐसा बाजार होता है जहां शेयरों को खरीदा और बेचा जाता है
- मूल्य (प्राइस): एक शेयर की कीमत को उसका प्राइस कहते हैं
- ब्रोकर: किसी ऐसे व्यक्ति या फिर फॉर्म को कहते हैं जो हमें शेयर खरीदने और बेचने में मदद करते हैं
aaj konsa share kharidna chahiye
अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए तो इसके लिए आप हमारे इन टिप्स को फॉलो करें-
- शेयर के पिछले प्रदर्शन: संबंधित कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस को देखें कि उनका शेयर के प्राइस कैसा रहा
- कंपनी की खबरें: कंपनी के कंपनी के कंपनी के बारे में क्या न्यूज़ चल रहा है किसी कंपनी के बारे में क्या न्यूज़ चल रहा है उसे पर नजर रखें
- शेयर बाजार के रुझान: शेयर बाजार में लोगों में रुझानों को समझे कि लोग किसी कंपनी के बारे में क्या कह रहे हैं उनका शेयर प्राइस घटेगा बढ़ेगा
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023
दोस्तों बात करें साल 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर कौन से हैं तो उनमें इन कंपनियों के शेयर का नाम आता है-
- जिंदल सॉ लिमिटेड (Jindal Saw Limited) – 1,115%
- वारी रीन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) – 525%
- जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) – 300%
- टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh Rail Systems) – 225%
- टैनफैक इंडस्ट्रीज (Tanfac Industries) – 200%
2024 में बढ़ने वाले शेयर
दोस्तों अगर आप 2024 में बढ़ने वाले शेयर के नाम जानना चाहते हैं तो हम आपको कुछ अनुमान लगाकर बता सकते हैं कि कौन से शेयर 2024 में बढ़ने वाले हैं लेकिन इसकी गारंटी नहीं है. आप इसे केवल सुझाव के तौर पर ही लें-
- दोस्तों सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी सेक्टर में TCS, Infosys, Wipro, और HCL Technologies यह कुछ ऐसे शेयर के नाम है जो 2024 में बढ़ सकते हैं.
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से संबंधित बिजनेस की बात करें तो इसमें Reliance Industries, Tata Steel, Larsen & Toubro, और Mahindra & Mahindra कंपनी के शेयर के 2024 में बढ़ सकते हैं.
- फार्मास्युटिकल्स (pharmaceuticals) सेक्टर में Sun Pharma, Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, और Lupin जैसे शेयर बहुत अच्छा चलेंगे.
- रियल एस्टेट ऐसे संबंधित स्टॉक की बात करें तो इसमें DLF, Godrej Properties, और HDFC Realty जैसे कंपनियों के शेयर प्राइस बढ़ सकते हैं.
2025 में बढ़ने वाले शेयर
2025 में निवेश के लिए कुछ संभावित शेयर निम्नलिखित हैं:
- 2025 में बढ़ने वाले स्वच्छ ऊर्जा (clean energy) के शेयर -Tata Power, ReNew Power, और Adani Green Energy
- 2025 में बढ़ने वाले डिजिटल सेक्टर के शेयर – Paytm, Nykaa, और Policybazaar
- 2025 में बढ़ने वाले आर्थिक सेवाएं (financial services) के शेयर- HDFC Bank, ICICI Bank, और SBI
- 2025 में बढ़ने वाले उत्पादन (manufacturing) क्षेत्र के शेयर- Reliance Industries, Tata Steel, और L&T
- 2025 में बढ़ने वालेफार्मास्युटिकल्स (pharmaceuticals) क्षेत्र के शेयर- Sun Pharma, Cipla, और Dr Reddy’s Laboratories
अन्य पोस्ट पढ़ें –